Dream Astrology : हम सब के जीवन में सपनों (Dream Astrology) का बड़ा महत्व होता है। व्यक्ति दिन में भी सपने ( Dream Astrology) देखता है और रात को भी देखता है। क्योंकि हर आदमी जीवन में कुछ करने का और कुछ बनने का सपना देखता है इसलिए मानव जीवन में स्वप्न का महत्व और बढ़ जाता है। स्वप्न शास्त्र में सपनों का अपना एक संसार होता है, इनमें कई स्वप्न कुछ संकेत देते हैं हालांकि इसका अर्थ जानने के लिए स्वप्न विचार की सही व्याख्या बेहद जरूरी है।
Dream Astrology
सालभर मिलेगा भारी पैसा, शिवरात्रि पर राशि अनुसार चढ़ाए ये चीज Maha Shivratri
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक दिन की नींद के दौरान आए सपनों को विकृत मन का दर्शन कहा जाता है। माना जाता है कि व्यक्ति जब मानसिक दृष्टि से बीमार होता है, तब दिन में स्वप्न देखता है। सपने में ऐसे दृश्यों का कोई महत्व नहीं होता। ये अर्थहीन हैं। स्वपन शास्त्र में सपनों के शुभ अशुभ प्रभाव के बारे में विस्तार से बताए गए हैं।
ज्योतिष के मुताबिक माना जाता है कि सपने अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सुबह के समय दिखने वाले सपने अक्सर सच हो जाते हैं। वहीं, इसमें न सिर्फ सुबह दिखने वाले सपने बल्कि रात में दिखने वाले सपनों के बारे में भी बताया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं-
विजया एकादशी पर करें ये खास उपाय, हर परेशानियों से मिलेगा छुटकारा Vijaya Ekadashi
ऐसे स्वप्न होते हैं सच: स्वप्न अध्ययन एक प्राचीन कला है। इस कला के माध्यम से मनुष्यों के सपनों की व्याख्या की जाती है और सपने में देखी गई घटना के आधार पर ही उसकी व्याख्या संभव है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक स्वप्न किसी भी प्रहर में देखे गए हों लेकिन इनमें से कुछ सपने ही सच होते हैं। बहुत सारे सपनों का कोई महत्व नहीं होता है। स्वप्न विज्ञान अनुसार सपने देखने का समय बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अनुसार सपने देखने का समय बताता है कि वह हकीकत में बदलेगा या नहीं।
Holi 2022 : होली की रात करें ये पूजा, हनुमान जी हरेंगे हर संकट
आपके दिल को मजबूत बनाती है प्रतिदिन की ये आदतें healthy heart
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक बताया गया है कि रात के 10 बजे से 12 बजे के बीच देखे गए सपने कोई फल नहीं देते हैं। आमतौर पर यह सपने दिन में हुई घटनाओं का ही दिमाग पर असर होता है। वहीं रात 12 बजे से 3 बजे के बीच सपने देखे गए हों तो वह सच के काफी करीब होते हैं। वहीं शास्त्र के अनुसार ऐसे सपनों को जीवन में सच होने में करीब साल भर का वक्त लग जाता है।
इसके अलावा कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त यानि कि सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच देखे गए ज्यादातर सपने सच हो जाते हैं। ये 1 से 6 महीनों के बीच फल देते हैं। जबकि दोपहर में देखे गए सपनों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह सच नहीं होते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।