Diabetics Tips : हाई ब्लड शुगर की समस्या डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हो सकती है। क्योंकि, डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है। रक्त में शुगर की मात्रा अधिक होने से डायबिटीज के मरीजों के लिए कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ सकती हैं। डायबिटीज के रोगियों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करने का सबसे आसान और प्रमुख उपाय उनकी डाइट हो सकती है क्योंकि, मधुमेह के मरीज जो भी खाते या पीते हैं उसका सीधा असर उनके ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है।
Diabetics Tips
Banana Benefits : जानिए केला खाने का सही टाइम, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
चैत्र नवरात्रि पर बनेगा शनि-मंगल का शुभ योग, मिलेगा शुभ फल Chaitra Navratri 2022
हेल्दी फल-सब्जियों, मसालों और हर्ब्स को अपनी डाइट में शामिल लोग आसानी से अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं। ऐसा ही एक गुणकारी और फायदेमंद नेचुरल फूड है मेथी, जिसे डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।
Diabetics Tips ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल कर सकती है मेथी
मेथी में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं। मेथी के बीजों और हरी पत्तियों, दोनों का सेवन डायबिटीज में लाभकारी माना जाता है। यहां पढ़ें मेथी के बीजों से बनी चाय बनाने का तरीका जो डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।
Holi 2022 इन राशि वालों के जीवन में भरेगा खुशियों के रंग
Guru Uday इन राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत, गुरु देंगे शानदार लाभ!
Diabetics Tips मेथी की चाय बनाने का तरीका-
2 चम्मच मेथी के बीज लें और उसे डेढ़ गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें। अगली सुबह मेथी के बीजों को छानकर पानी और बीज अलग कर लें। अब मेथी के बीजों को थोड़ा कूट लें और एक तरफ रखें। फिर, एक कप पानी उबलने के लिए रखें। जब पानी उबल जाए तो उसमें कूटी हुई मेथी डाल दें। अब इस पानी में तुलसी की कुछ पत्तियां भी डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। 10 मिनट उबालने के बाद इस मिश्रण को छान लें और इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर इसे पीएं।
Diabetics Tips मेथी की हर्बल टी पीने के स्वास्थ्य लाभ
मेथी के दाने पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं। मेथी में पाए जाने वाले डाइटरी फाइबर से कॉन्स्टिपेशन जैसी समस्याओं से आराम मिलता है। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वेट लॉस की प्रक्रिया तेज होती है। गंभीर एसिडिटी और एसिड रिफ्लेक्स जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को मेथी के सेवन से आराम मिलता है। इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो कब्ज से राहत दिलाता है। मेथी की चाय पीने से पथरी की समस्या को दूर रखने में मदद करता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।