Dhan Raj Yog

अप्रैल 2022 में 9 ग्रह बना रहे धन राज योग, इन लोगों को होगा धनलाभ Dhan Raj Yog

Dhan Raj Yog 2022 : ज्योतिष शास्त्र (Dhan Raj Yog) के मुताबिक जब भी ग्रह गोचर करता है, तो उसका सीधा असर मानव (Dhan Raj Yog) जीवन पड़ता है। आपको बता दें कि अप्रैल में 9 ग्रह गोचर करने जा रहे हैं। जो ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बहुत अहम घटना मानी जा रही है। इसलिए इस महापरिवर्तन का असर वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं जिनको कि विशेष धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सा ग्रह किस राशि में प्रवेश करेगा और कौन सीं 4 राशियां हैं जिनको विशेष लाभ हो सकता है…

Dhan Raj Yog 2022

Dhan Raj Yog
Dhan Raj Yog

नौ ग्रहों के रंग से कैसे सफल बनाया जा सकता है जीवन nine planets

अगर देखा है ऐसा सपना तो लग सकती है लॉटरी Dream Interpretation

मेष राशि: आपके लिए 9 ग्रहों का परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में हंस और रोचक नाम का राज योग बन रहा है। करियर और कारोबार में सफलता के योग हैं। व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप कोई भी काम शुरू करना चाह रहे हैं, तो 29 अप्रैल से पहले शुरू कर सकते हैं।

बना ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन 

वृष राशि: आपके लिए भी यह महापरिवर्तन धन राज योग बना रहा है। क्योंकि धन के दाता शुक्र 27 अप्रैल को आपके लाभ स्थान में उच्च के स्थित हो जाएंगे। साथ ही शनि देव कर्म भाव में विराजमान हो जाएंगे। इसलिए आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। विदेश से धनलाभ हो सकता है। अटके हुए काम पूरें होंगे। साथ ही भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा।

इन राशि वालों को शनि का गोचर करेगा मालामाल! Shani Gochar 2022

मिथुन राशि: अप्रैल में आपकी गोचर कु़ंडली के दशम भाव में राज योग का निर्माण हो रहा है। इसलिए आपको राज सत्ता की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही करियर और व्यापार में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। इस समय आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट लग सकता है। अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो इस समय आपको नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं। व्यापार का विस्तार हो सकता है। नए निवेश के लिए भी समय अनुकूल है।

नवरात्रि के इस दिन बन रहा है अत्यंत शुभ संयोग, मां लक्ष्मी की पूजा से होगी धनवर्षा! 

धनु राशि: आपकी गोचर कुंडली में राज योग चतुर्थ भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपको प्रापर्टी और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही 29 अप्रैल को आपको शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही आपकी राशि के स्वामी गुरु ग्रह उच्च होकर भ्रमण करेंगे और हंस नाम का राज योग बनाएंगे। उच्चाधिकारियों के लिए अच्छा समय है। किस्मत का भी इस समय पूरा साथ मिलेगा। जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी।

Dhan Raj Yog
Dhan Raj Yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।