Desi Upay : देश में जिस तरह से डेंगू के मामले लगातार (Desi Upay) बढ़ रहे हैं उस लिहाज से सावधानी बरतना बहुत ही (Desi Upay) ज्यादा जरूरी हो गया है। आमतौर पर देखा जाता है कि रात के वक्त मच्छर आपको बहुत ज्यादा काटते हैं और किसी का भी जीना दुष्वार कर सकते हैं। लेकिन डेंगू, मलेरिया का मच्छर आपको दिन में काटता है, इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप दिन में भी मच्छरों से दूरी बनाए रखें।
लेकिन कैसे खुद को घर के भीतर मच्छरों से सुरक्षित रखा जाए ये सवाल हर किसी व्यक्ति को परेशान करता है। इस लेख में हम आपको घर के भीतर मौजूद जहरीले मच्छरों से बचने के लिए कुछ कुदरती चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो इन्हें भगाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये उपाय।
Desi Upay : मच्छर भगाने के उपाय
रोजाना इन 3 चीजों का सेवन बढ़ाता है कैंसर का खतरा! Cancer Causing Foods
नीम और नारियल तेल
नीम के फायदों के बारे में आपने पहले भी पढ़ा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मच्छरों को भगाने के काम भी आता है अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो। आपको करना क्या है कि नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिला लेना है और अपने शरीर पर अच्छी तरह से रगड़ लेना है। आपको बता दें कि बाजार में बिकने वाले उत्पाद भी इतनी देर तक नहीं टिकते होंगे क्योंकि इसका असर करीब आठ घंटे तक रहता है।
कपूर जलाने से मिलेगा फायदा
अगर आप रात के वक्त कमरे से मच्छर भगाने के लिए कॉयल या फिर दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इनके दुष्प्रभाव के बारे में भी पता होना चाहिए। इससे बेहतर आपके लिए ये रहेगा कि कमरे में इन चीजों के अलावा कपूर जलाएं और मात्र 15-20 मिनट के लिए उसे जला छोड़ दें। ये एक ऐसा नु्स्खा है, जो कमरे में से मच्छरों का नामो-निशान मिटा देगा।
शनि चमकाएंगे इन राशि वालों की किस्मत, देंगे बेशुमार धन saturn transit
ये दो तेल मच्छरों से बचाएंगे
दिन के वक्त मच्छरों से बचने का एक और कारगर तरीका है नींबू और नीलगिरी का तेल। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आप बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल लें और उन्हें अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने शरीर पर अच्छी तरह से लगाएं। इस मिश्रण की महक इतनी तेज होती है कि इसकी महक मच्छर को आपके आस-पास तक नहीं फटकने देगी।
छिड़के लहसुन का पानी
दिन के वक्त घर में मच्छरों को घुसनेसे रोकने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, लहसुन की महक से मच्छर आपके आस-पास बिल्कुल भी नहीं भटकते है। इस नुस्खे को आजमाने के लिए इसे पीसें और पानी में उबाल लें। उबालने के बाद उस पानी को अपने कमरे के हर कोने में छिड़क दें। ऐसा करने से आपके कमरे में एक भी मच्छर नहीं दिखाई देगा।
बहुत कारगर हैं सिंदूर के उपाय! पैसों की तंगी होती है दूर Sindoor ke Upay
लैवेंडर करेगा मच्छरों को दूर
मच्छरों से दूर रहने का एक और तरीका है लैवेंडर। जी हां, दरअसल लैवेंडर की खुशबू बहुत तेज होती है, जिसे मच्छर सूंघ कर आपसे दूर हो जाते हैं और आपको नहीं काट पाते हैं। आप चाहें तो अपने कमरे में लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर भी छिड़क सकते हैं, जिसकी खुशबू आपसे मच्छरों को दूर रखने के लिए काफी है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।