Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पर्व इस बार 2 अप्रैल 2022 से आरंभ हो रहा है इसी के साथ (Chaitra Navratri) हिंदू नववर्ष का भी आरंभ होता है। इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वही कुछ खास मनोकामनाओं के लिए इन नौ दिनों में ज्योतिषीय उपाय करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ज्योतिषी उपायों के बारे में बताएंगे।
Chaitra Navratri 2022
जानिए नव संवत्सर 2079 के कौन हैं राजा और मंत्री, सभी ग्रहों की बदलेगी चाल hindu nav varsh
Chaitra Navratri / मनचाही नौकरी के लिए
यदि आप नौकरी की तलाश में है और आप चाहते हैं कि आपको एक बेहतर नौकरी मिले तो आपको नवरात्रि के 9 दिन सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। उसके बाद माता का पूजन करें और आप अपनी मनोकामना माता से कहें साथ ही स्फटिक की माला लेकर ॐ ह्रीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा मंत्र का 9 दिन तक 108 बार प्रतिदिन जप करें। इस उपाय को करने से आपका काम अवश्य बनेगा।
इन राशि वालों के लिए खास हैं नवरात्रि, मिलेगी साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति! Chaitra Navratri
Chaitra Navratri / धन की कमी दूर करने के लिए
आपकी किस्मत नहीं दे रही है आपका साथ, रहती है घर में गरीबी तो चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन आपको यह ज्योतिषी उपाय करना चाहिए। ऐसा व्यक्ति अष्टमी के दिन घर के पूजागृह में उत्तर दिशा की ओर मुँह करके पूजा करने बैठे। अपने सामने एक चावल की ढेरी बना लें और उस पर श्रीयंत्र रखें। श्रीयंत्र स्थापित करने के बाद उसके समक्ष सरसों के तेल के नौ दीपक जलाये और साथ ही माता रानी के नौ स्वरूपों का ध्यान करें।
माता रानी का ध्यान करते हुए उन्हें अपनी समस्या बताएं और उनसे अपनी समस्या दूर करने की प्रार्थना करें। पूजा करने के बाद पूजा में इस्तेमाल किए चावलों को नदी में बहा दें और श्रीयंत्र को अपनी तिजोरी में रख लें। इस उपाय को करने के बाद थोड़े ही समय में आपके घर में धन आने के रास्ते खुलने लगेंगे और आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेंगी।
घर की शांति और समृद्धि में सहायक होते हैं ये ज्योतिषीय उपाय astrological remedies
Chaitra Navratri / कर्ज मुक्ति के लिए
कई बार ऐसा होता है कि हम जरूरत पड़ने पर कर्जा ले तो देते हैं परंतु कितनी ही मेहनत और कोशिशों के बाद कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पाती है। जिसके चलते व्यक्ति को कई बार बहुत ज्यादा मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपको नवरात्रि में करने वाला एक ज्योतिषी उपाय बताएंगे जिससे कि आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। जो व्यक्ति कर्ज से मुक्ति चाहता है वह नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें और उनके समक्ष अपनी समस्या रखें और साथ ही नियमित रूप से सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयंम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते मंत्र का प्रतिदिन कम से कम एक माला जप करें।
प्रथम दिन से अष्टमी तक मंत्र का जप नियमित रूप से करें और नवमी वाले दिन माँ भगवती के चरणों में 108 गुलाब के पुष्प अर्पित करें। इसके बाद आपको सवा किलो साबुत लाल मसूर लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने सामने रखना है और घी का दीपक जलाना है फिर आपको एक माला मंत्र का जाप करना है उसके बाद पूजा में रखी मसूर की दाल को अपने ऊपर से सात बार उतारकर किसी सफाई करने वाले कर्मचारी को दान में दे देना है।
इन राशि वालों की किस्मत खोलेंगे शुक्र! नौकरी-व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ Shukra Gochar
Chaitra Navratri / खास मनोकामना पूर्ति के लिए
कई बार होता है कि हमारी कोई खास मनोकामना होती है जिसे हम चाहते हैं कि वह पूरी हो जाए तो ऐसे में चैत्र नवरात्रि के दिन अत्यंत शुभ होते है। आप भी कोई खास मनोकामना रखते हैं तो उसके लिए आप 9 दिन तक सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर के मंदिर जाएं और शिव जी को पांच चीजें दूध, दही, घी, शहद और शक्कर अर्पित करें उसके बाद उन्हें शुद्ध जल से स्नान करवाएं फिर चंदन पुष्प अर्पित करें और धूप दीप से उनकी पूजा अर्चना करें।
आपको 9 दिन तक मंदिर की सफाई करनी है और फिर नवमी वाले दिन हवन करे और उसमें ॐ नमः शिवाय मंत्र की 108 आहूति देनी है। यह करने के बाद आपको 40 दिन तक कम से कम इस मंत्र की पांच माला का जप करना है। जिससे आपकी जल्द ही मनोकामना पूरी होगी।
इन राशि वालों की बदलने वाली है किस्मत! लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा Jyotish
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।