budh gochar

शुरु हुए इन राशि वालों के अच्छे दिन, बुध देगा पैसा-तरक्‍की budh gochar 2022

budh gochar 2022 : ज्योतिष शास्‍त्र (budh gochar) में बुद्धि, तर्क, संवाद, व्‍यापार के कारक ग्रह माने गए बुध ग्रह 6 मार्च (budh gochar) 2022 को राशि परिवर्तन कर चुके हैं। बुध कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जो 5 राशि वालों को तगड़ा फायदा पहुंचाएंगे। इन राशि वालों को बुध की कृपा से खूब पैसा मिलेगा, साथ ही करियर में कामयाबी भी मिलेगी।

budh gochar : इनकी चमकेगी किस्‍मत

budh gochar
budh gochar

इन राशि वालों की जिंदगी बेहाल करेंगे राहु-केतु Rahu Ketu

शनिदेव बरसाते हैं छप्परफाड़ पैसा, यदि घर में कर लिया ये काम Shami Plant

मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों को धन लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा। साहस और पराक्रम बढ़ेगा। सम्‍मान मिलेगा। हर काम में किस्‍मत का साथ मिलेगा। यह समय जॉब और बिजनेस दोनों के लिहाज से बेहद शुभ है। परिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर नौकरी-व्‍यापार में खूब लाभ देगा। प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी। इस समय किए गए काम सफलता दिलाएंगे। नई नौकरी का ऑफर मिलेगा। प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं। जो लोग नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए यह समय अच्‍छा है।

कब से शुरु होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि Chaitra Navratri 2022

Amalaki Ekadashi 2022 : आमलकी एकादशी, जानें महत्व और पूजा विधि

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले जातकों को करियर में जमकर फायदा होगा। बेरोजगार लोगों को और नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का इंतजार खत्‍म होगा। कांफीडेंस बढ़ेगा। धन लाभ होगा। निवेश के लिए समय अच्‍छा है।

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को यह समय लाभ दिलाएगा। पैसे आने के नए रास्‍ते बनेंगे। आय बढ़ेगी। करियर में तरक्‍की और सम्‍मान मिलेगा। कह सकते हैं कि यह समय आपके कई रुके हुए काम बनाएगा।

मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों के लिए यह समय वरदान की तरह साबित होगा। नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट या कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की पूरी संभावना है। फैमिली लाइफ अच्‍छी रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

budh gochar
budh gochar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।