black thread benefits : अक्सर लोग काला धागा (black thread) अपनी कलाई या पैर में बांधते हैं। साथ ही कुछ लोग (black thread) लॉकेट के साथ भी काले धागे का इस्तेमाल करते हैं। माना जाता है कि काला धागा बुरी नजर से बचाता है। साथ ही बुरी शक्तियों से भी दूर रखता है। हालांकि काले धागे को हर किसी के लिए शुभ नहीं माना गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जानते हैं कि काला धागा किन राशि के जातकों को नहीं पहनना चाहिए।
black thread benefits
चैत्र नवरात्रि पर बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, मां लक्ष्मी कराएंगी धन लाभ
ऐसे लोगों को मिलती है करोड़ों रुपए की संपत्ति, जिनके हाथ में होते हैं ये निशान Palmistry
मेष (Aries): black thread
इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल को काले रंग से बैर है। ऐसे में इस राशि के जातक को काले रंग का धागा पहनने से बचना चाहिए। माना जाता है अगर मेष राशि के लोग काले रंग के धागे का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ अनिष्ट हो सकता है।
इन राशि वालों को शनि का गोचर करेगा मालामाल! Shani Gochar 2022
वृश्चिक (Scorpio): black thread
वृश्चिक राशि के अधिपति मंगल देव हैं। मंगल देव को काले रंग से सख्त नफरत होती है। यही कारण है कि इस राशि के जातक के लिए काला रंग बेहद अशुभ साबित होता है। ऐसे में इस राशि के जातक को काले रंग का धागा नहीं पहनना चाहिए। वहीं अगर इस के जातक काला धागा पहनते हैं तो मंगल का शुभ प्रभाव खत्म हो जाता है, परिणामस्वरूप अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बना ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन
काला धागा किसके लिए होता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए काला धागा बेहद शुभ है। तुला, शनि देव की उच्च राशि है, जबकि मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं। ऐसे में इन राशियों के लिए काला धागा वरदान के समान साबित होता है। इन राशि के जातकों को रोजगार में तरक्की मिलती है। साथ ही जीवन से दरिद्रता का नाश होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।