Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक कुंडली में ग्रहों की दशा के अलावा राशि का भी असर जीवन पर पड़ता है। (Astrology) ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 5 राशियों का जिक्र है, जिससे संबंधित जातक कोई भी रिश्ता दिल से निभाते हैं। ये दोस्ती को भी दिल से निभाते हैं और दुश्मनी भी। इन 5 राशियों के जातक दुश्मनी निभाने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।
Astrology in hindi
बना ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन
इन राशि वालों को शनि का गोचर करेगा मालामाल! Shani Gochar 2022
Astrology – मेष
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि के जातक घंमडी होते हैं। ये हमेशा खुद को दूसरों से ऊंचा समझते हैं। यही कारण है कि इनके दोस्तों की संख्या कम होती है। अगर इन्हें किसी बात का बुरा लग जाए तो ये उसे माफ नहीं करते हैं। दरअसल इस राशि का स्वामी मंगल है। इसलिए इस राशि के जातक एग्रेसिव होते हैं। ये आसानी से लोगों को माफ नहीं करते हैं।
Astrology – मिथुन
मिथुन राशि के जातक दोस्ती और दुश्मनी दोनों को दिल से निभाते हैं। इस राशि के जातक काफी खुशमिजाज होते हैं। इसके अलावा ये ईमानदार भी होते हैं, लेकिन जब कोई इन्हें परेशान करता है तो ये तुरंत गुस्सा हो जाते हैं और उसके साथ दुश्मन की तरह पेश आते हैं।
नौ ग्रहों के रंग से कैसे सफल बनाया जा सकता है जीवन nine planets
Astrology – सिंह
आमतौर पर इस राशि के जातक दुश्मन नहीं बनाते हैं, लेकिन अगर कोई इनके इमोशन्स के साथ खेलता है तो ये उसे अपना दुश्मन मान लेते हैं और आखिरी सांस तक दुश्मनी निभाते हैं।
Astrology – वृश्चिक
इस राशि के जातक बेहद मतलबी माने जाते हैं। वृश्चिक राशि के जातक किसी से भी अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति इनके काम में कोई कमी निकालता है तो ये लोग बदला लेने पर उतर जाते हैं।
नवरात्रि में राशि के अनुसार मां दुर्गा को चढ़ाएं फूल, जल्द आएंगे अच्छे दिन
Astrology – धनु –
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के जातक अपने करियर और काम से मतबल रखने वाले होते हैं। हालांकि ये अगर किसी से नाराज हो जाएं, तो क्रोध की सीमा पार कर जाते हैं। इस राशि के जातक बदला लेने में आगे होते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।