Astrology Tips in hindi

Astrology : धन, सुख और शांति के लिए करें ये सिद्ध उपाय

Astrology : कहते हैं समस्याएं (Astrology) बता कर नहीं आती हैं और कई बार समस्याएं खुद की नहीं बल्कि दूसरों की ओर (Astrology) से थोपी हुई होती हैं। आजकल हर किसी को किसी न किसी प्रकार की कोई समस्या है। परेशान व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कहां-कहां नहीं जाता। लेकिन अगर सच्चे मन और विश्वास के साथ उपाय किए जाए तो समस्याएं खत्म भी आसानी से हो जाती हैं। ऊपरी बाधाएं, टोने-टोटके का प्रभाव, धन हानि या शारीरिक कष्ट आदि के ज्योतिषीय उपाय बहुत ही कारगर हैं।

Astrology Tips in hindi

Astrology Tips in hindi
Astrology Tips in hindi

कुछ ज्योतिषीय उपायों के जरिए जीवन में आ रही परेशानियों से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं उनके द्वारा सुझाए गए कुछ उपाय-

Holi 2022 इन राशि वालों के जीवन में भरेगा खुशियों के रंग

Guru Uday इन राशि वालों की खुलने वाली है किस्‍मत, गुरु देंगे शानदार लाभ!

धन लाभ के लिए अजमाएं ये उपाय
होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्ध्य दें।

अर्ध्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।

अगले माह है सूर्यग्रहण, इन राशि वालों को होगा धन लाभ surya grahan 2022

कष्ट निवारण के लिए आजमाएं ये उपाय
हमारे घर में ही कई ऐसी भाग्यवर्धक चीजें होती है, जिनका प्रयोग करने पर हम स्वयं अपने घर-ऑफिस आदि के नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि कर सकते हैं। ऐसे आसान उपाय जिससे हम सकारात्मक ऊर्जा का विकास कर अपने भाग्य को बदल सकते हैं, अपना भाग्य जागृत कर सकते हैं।

Holi 2022 : होली पर ये उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता व पैसा

कछुओं और मछलियों को नित्य आटे की गोलियां खिलाएं और चीटियों को भुने हुए आटे में बूरा मिलाकर बनाई पंजीरी खिलाएं। प्रतिदिन कौवे या पक्षियों को दाना डालने से पितृ तृप्त होते हैं। प्रतिदिन चींटियों को दाना डालने से कर्ज और संकट से मुक्ति मिलती है। प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाने से आकस्मिक संकट दूर रहते हैं।

Astrology Tips in hindi
Astrology Tips in hindi

विघ्न- बाधाओं से मुक्ति हेतु उपाय
‘श्री’ माने सौंदर्य, ‘श्री’ माने लक्ष्मी, ‘श्री’ माने ऐश्वर्य, ‘श्री’ माने सफलता। ईश्वर के रास्ते चलने पर किसीके जीवन में विघ्न-बाधाएँ हों तो ‘श्री ॐ स्वाहा:’ इस मंत्र की एक माला रोज करने से विघ्न-बाधाएँ नष्ट होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।