Astrology

बना राज योग, इन राशि वालों को मिलेगा बेशुमार धन और तरक्‍की Astrology

Astrology : ज्‍योतिष (Astrology) में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है लेकिन जब यह कृपा बरसाना शुरू करते हैं तो भिखारी (Astrology) तक को राजा बना देते हैं। इसलिए शनि की स्थिति में छोटा सा परिवर्तन भी बड़ा अहम माना जाता है। करीब 1 महीने से ज्‍यादा समय से अपनी ही राशि मकर में अस्‍त चल रहे शनि 24 फरवरी को उदित हो गए हैं। शनि का उदय 6 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। शनि का उदय इन राशि वालों की कुंडली में राज योग बना रहा है। लिहाजा उन्‍हें पैसा, पद, शोहरत सब कुछ मिलेगा।

Astrology : इन राशि वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

Astrology
Astrology

गुरु जल्द ही इन राशि वालों को करने वाले हैं मालामाल Jupiter Transit

आज से शनि संवारेंगे इन लोगों की किस्मत, देंगे सबकुछ shani uday

मेष (Aries)- शनि का उदय मेष राशि के जातकों की कुंडली में राज योग बना रहा है। राज योग उन्‍हें बड़ा पद या उपलब्धि दिलाएगा। राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए यह समय खास तौर पर शुभ रहेगा। उन्‍हें बड़ा पद मिल सकता है। जॉब वालों को भी प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं।

वृषभ (Taurus)- शनि के उदय से वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में राज योग बनेगा। यह नौकरी और व्‍यापार दोनों में ही जमकर लाभ कराएगा। हर काम में सफलता मिलेगी। धन लाभ होगा।

10 से 17 मार्च तक रहेगा होलाष्टक, इस दौरान नही करने चाहिए शुभ कार्य holashtak 2022

Vastu Tips for Home वास्तु के ये टिप्स आपको बना सकते हैं अमीर

कर्क (Cancer)- शनि का उदय कर्क राशि के जातकों को कामों में सफलता दिलाएगा। धन लाभ हो सकता है। पार्टनरशिप के कामों में लाभ मिलेगी। मैरिड लाइफ/लव लाइफ अच्‍छी रहेगी।

तुला (Libra)- शनि का उदय तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ कराएगा। पैसों से जुड़ी समस्‍याएं अब खत्‍म हो जाएंगी। कार्यस्थल पर आपकी तारीफ होगी। करियर-कारोबार के लिए यह समय अच्‍छा है।

मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ है। शनि का उदय इनकी कुंडली में त्रिकोण राज योग बना रहा है। यह नौकरी करने वालों को बड़ा पद दिला सकता है। वहीं कारोबारियों को भी बड़ा लाभ करा सकता है। निवेश से भी लाभ होगा।

Astrology
Astrology

कुंभ (Aquarius)- शनि का उदय का कुंभ राशि वालों को अचानक धन लाभ कराएगा। हर काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अटके हुए काम अब आसानी से पूरे हो जाएंगे। मान-सम्‍मान मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।