Astro Vastu Tips

मौत को बुलावा देती हैं ये छोटी सी गलती, जानिए अभी Astro Vastu Tips

Astro Vastu Tips : जीवन के लिए भोजन बहुत जरूरी है। (Astro Vastu Tips) हर व्‍यक्ति रोजाना कम से कम 2 से 3 बार (Astro Vastu Tips) भोजन करता है, लेकिन इस दौरान वो कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देता है कि उसके लिए वही भोजन बीमारियों का कारण बन जाता है। पोषक और संतुलित भोजन न करना इसके पीछे बड़ा कारण है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ गलतियां हैं, जिन्‍हें वास्‍तु शास्‍त्र में मृत्‍यु तक का कारण बताया गया है।

Astro Vastu Tips : क्या हैं वो गलतियां

Astro Vastu Tips
Astro Vastu Tips

सोई हुई किस्मत जगाने के लिये किस दिन करें किस चीज का दान

जहर के समान है इस समय पानी पीना; जानें वजह Drinking water

वास्तुशास्त्र में घर-दफ्तर, फैक्‍ट्री, पार्क जैसे हर निर्माण कार्य के लिए सही दिशाएं और कई अन्‍य नियम बताए हैं। इसके अलावा हमारे रोजमर्रा के कामों के लिए भी जरूरी नियम बताए हैं, ताकि हम सुखद, सफल और अच्‍छा जीवन जी सकें। वास्‍तु शास्‍त्र में अन्‍न के भंडारण से लेकर भोजन बनाने और खाने तक के बारे में भी मार्गदर्शन दिया है। इनकी अनदेखी जीवन में कई बड़ी समस्‍याओं का कारण बनती है।

– वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना चाहिए। इससे व्‍यक्ति की उम्र बढ़ती है, पाचन शक्ति अच्‍छी होती है। उसकी सेहत अच्‍छी रहती है।

Holi 2022 : कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

रुपए-पैसों की कमी से हैं परेशान तो घर में रखें ये 4 चीजें, बरसेगा धन Vastu Tips

– वहीं दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन करना अपने हाथों अपनी उम्र कम करना है। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा होती है इसलिए इस दिशा में मुंह करके भोजन करना कई समस्‍याओं का कारण बनता है।

– ऐसे लोग जो जॉब या कारोबार में हों या ऐसा कोई काम करते हों जिसमें दिमाग का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता हो, उन्‍हें पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए। इन लोगों लेखक, शिक्षक, वैज्ञानिक आदि भी शामिल हैं।

– करियर की शुरुआत कर रहे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों, छात्रों को उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए। इस दिशा की ओर मुख करने से ज्ञान बढ़ता है।

Astro Vastu Tips
Astro Vastu Tips

– वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में डाइनिंग हॉल के लिए घर की पश्चिम दिशा सबसे अच्‍छी मानी गई है। यदि ऐसा संभव न हो तो उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में भी डाइनिंग टेबल रख सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।