Astro Remedy 2022 : हिन्दू धर्म (Astro Remedy) और शास्त्रों में कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं। जिसके जरिए (Astro Remedy) जीवन में आ रही कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आजकल हर कोई अपने जीवन में आ रही परेशानियों से बचना चाहता है, एवं उससे छुटकारा पाने के लिय हर संभव प्रयास भी करता है। कई बार जीवन में परेशानियों के कारण व्यक्ति खुद को कोसने लगता है और अपनी किस्मत को लेकर निराश हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय और टोटके बताएंगे जिसकी मदद से आप जीवन में आ रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
Astro Remedy 2022
हमेशा रुपयों से भरा रहेगा पर्स तो राशि अनुसार रंग! आजमा लें Astro Tips
तुलसी की सूखी पत्ती चमकाएंगी आपकी किस्मत, जानें कैसे Tulsi Remedies
भारतीय किचन में मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी का उपयोग कई शुभ कार्यों, पूजा-पाठ और आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पीली हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा होता है और ये आसानी से मिल जाती है; लेकिन इसके विपरीत हल्दी के भी खूब फायदे हैं। काली हल्दी से कई तरह की समस्याओं से निजात मिलता है। वहीं काली हल्दी का उपयोग टोटके में किया जाता है। ज्योतिषीय उपायों में काली हल्दी के जरिए धन लाभ तक के तरीके बताए गए हैं।
बेहद कंजूस होते हैं इन 4 राशियों के लोग, कमाते हैं बेशुमार दौलत Zodiac Sign
बहुत से ऐसे घर हैं जहां बरकत नहीं होती है, खूब पैसा कमाने के बाद भी घर पर पैसा ठहरता नहीं है। तो इसके लिए व्यक्ति को शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की एक डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि इस हल्दी को पैसा रखने की जगह या तिजोरी में रखने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।
इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत कम समय में चमक जाए तो रोज चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे। घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज फूलों से सजाना चाहिए।
घर आए मेहमान से चाहकर भी नहीं पूछनी चाहिए ये 3 बातें Vishnu Purana
गोमती चक्र के ये उपाय बना सकते हैं आपको धनवान Gomati chakr ke upay
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है। अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें। इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।