Astro Remedy : लौंग का (Astro Remedy) उपयोग गरम मसाले या माउथ फ्रेशनर के तौर पर रोजाना की जिंदगी में (Astro Remedy) होता है। यह सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। लेकिन इसके अलावा सनातन धर्म में पूजा-पाठ और कई तरह के ज्योतिषीय उपायों में भी लौंग का इस्तेमाल प्रमुखता से होता है। सामान्य सी लगने वाली लौंग के उपाय बेहद ताकतवर होते हैं। इनसे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और खूब धन मिलता है।
Astro Remedy लौंग के असरकारी उपाय
पैर के तलवे पर तिल होने का मतलब है बेहद खास Samudrik Shastra
शर्तिया अचानक धन दिलाएंगे यह 2 सरल उपाय, एक बार जरूर आजमाएं : Ravan Samhita
नकारात्मकता दूर करने के उपाय: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि रोज सुबह घर के मंदिर में भगवान की आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डालकर आरती करें तो इससे घर की नकारात्मकता खत्म होती है।
पूरी होगी हर मनोकामना, इस तरह से करें शिव पूजा Mahashivratri 2022
बीमारियां दूर करने का उपाय: यदि घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा हो या घर में अक्सर झगड़े हों तो तवे पर 7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। यह उपाय हर 2 से 4 दिन में करते रहें। कुछ ही दिन में फर्क नजर आ जाएगा।
इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा धनलाभ और प्रमोशन Venus Planet
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय: कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक स्थिति में सुधार न हो तो 7 लौंग और 7 काली मिर्च को अपने सिर पर से घुमाकर ऐसी जगह फेंक दें जहां कोई आता-जाता ना हो। इन लौंग-काली मिर्च को चारों दिशाओं में फेंके। इसके बाद पीछे मुड़कर ना देखें। कुछ ही दिन में आर्थिक हालात बदल जाएंगे।
बिगड़े काम बनाने का उपाय: यदि कोई काम बार-बार बिगड़ रहा हो तो 1 पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेट कर गणेश जी को अर्पित करें। ऐसा करने से बाधाएं दूर होंगी और आपके काम बनने लगेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।