Alum Benefits : आपने फिटकरी (Alum Benefits) का नाम तो सुना ही होगा। फिटकरी हर घर में आसानी से मिल जाती है। (Alum Benefits) लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिटकरी कई परेशानियों को दूर कर सकती है। फिटकरी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियों ने निजात पाया जा सकता है।
Alum Benefits कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
बनती है गैस या पेट रहता है फूला, इन उपायों से तुरंत मिलेगा आराम Bloating
अगर आपके या आपके किसी भी घर में छोटे बच्चे के कान में चींटी या फिर कोई कीड़ा चला गया है तो फिटकरी को पानी में घोलकर कान में डालने से चींटी को तुरंत बाहर निकालने में मदद मिलती है।
जो खूनी बवासीर से परेशान हैं उन्हें फिटकरी को पानी में घोलकर अपनी गुदा में उसका सेंक लेना चाहिए या फिर आप साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर रख सकते हैं, जो कि खूनी बवासीर में लाभ प्रदान करता है।
हल्दी के ये उपाय, हर काम में देते हैं सफलता, बनाते हैं धनवान haldi ke tips
जो पेशाब करते समय जलन की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं उन्हें 6 ग्राम पिसी हुई फिटकरी को एक गिलास पानी में घोलकर पीना चाहिए। ऐसा करने से पेशाब में जलन की समस्या से राहत मिलती है।
हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन को दूर करने के लिए या फिर पानी में ज्यादा काम करने से हुई खाज की समस्या से राहत पाने के लिए पानी में फिटकरी उबाल लें और सुबह-शाम उससे हाथ धोएं।
मार्च से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर March 2022 horoscope
गले में दर्द की शिकायत होने पर गर्म पानी में फिटकरी और नमक घोलकर उससे गरारे करें। ऐसा करने से टांसिल्स ठीक होते हैं और मुंह, गला और दांत भी साफ होते हैं।
बार-बार बुखार आने की स्थिति में एक ग्राम फिटकरी में दो ग्राम चीनी को मिला लें और उससे 2–2 घंटे बाद गरारे करते रहें। ऐसा करने से बार-बार बुखार आने से बचते हैं।
अगर आप मुंह के छाले से परेशान हैं तो आपके लिए ये सबसे सरल उपाय है कि फिटकरी को पानी में घोलकर उससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
बना राज योग, इन राशि वालों को मिलेगा बेशुमार धन और तरक्की Astrology
हैजा या बार-बार दस्त जैसी स्थिति में आपको सिर्फ आधा गिलास पानी में 6 ग्राम फिटकरी घोलकर कुछ दिन पीनी है और आपको इस स्थिति से जल्द से जल्द राहत पाने में मदद मिलती है।
गुम चोट लगने पर या फिर अंदरूनी चोट लगने पर आपको कम से कम 4 ग्राम फिटकरी पीसकर आधा किलो गाय के दूध में मिलाकर पीनी है। ऐसा करने से अंदरूनी चोट को भरने में तेजी से लाभ मिलेगा। से लाभ होता है।
खांसी कैसी भी हो फिटकरी उसमें राहत पहुंचाने का काम करती है। आपको सिर्फ आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी शहद में मिलाकर चाटनी है, जिससे दमा और खांसी में आराम मिलता है।
नकसड़ी या नकसीर चलने पर या फिर नाक से बेवजह खून निकलने पर दूध में थोड़ी-सी फिटकरी घोलकर 3–4 बूंद नाक में डालने से नाक में खून आना बंद हो जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।