Agni panchak

अग्नि पंचक की हुई शुरुआत, 4 दिन तक ना करें ये काम Agni panchak

Agni panchak : हिंदू धर्म (Agni panchak) में कोई शुभ काम शुभ समय और मुहूर्त को देखकर किया जाता है, जिससे (Agni panchak) उस काम में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष के मुताबिक अगर अशुभ समय या बिना मुहूर्त देखकर काम किया जाता है तो उसमें सफलता प्राप्त नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पंचक अशुभ होता है. इस दौरान कुछ जरूरी कार्यों को करने की मनाही होती है। पंचांग के मुताबिक 01 मार्च से अग्नि पंचक की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में जानते हैं कि इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए।

Agni panchak

Agni panchak
Agni panchak

मार्च 2022 के व्रत एवं त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट fasts and festivals

Vastu Tips हर परीक्षा-इंटरव्‍यू में पाना चाहते हैं सफलता? तो करें ये उपाय

पंचक कब से कब तक है?
पंचक 1 मार्च शाम 4 बजकर 31 मिनट से शुरू हो चुका है। इस अग्नि पंचक का समापन 06 मार्च सुबह 2 बजकर 29 मिनट पर होगा।

दिन के हिसाब से तय होते हैं पंचक के नाम
शास्त्रों के मुताबिक पंचक के नाम दिन के मुताबिक तय किए जाते हैं। रविवार से शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है। सोमवार से शुरू होने पर राज पंचक कहा जाता है। मंगलवार के दिन जब पंचक आरंभ होता है तो उसे अग्नि पंचक कहते हैं। शुक्रवार के आरंभ होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं। जबकि शनिवार से शुरू होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहते हैं।

सपने में जंगल दिखने का मतलब, शुभ या अशुभ Dream Interpretation

पंचग्रही योग बढ़ा रहा यूक्रेन और रुस में तनाव, भारत पर पड़ेगा क्या असर? 

अग्नि पंचक के दौरान क्या ना करें?
-ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अग्नि पंचक के दौरान लकड़ी, घास आदि जालने वाली वस्तुएं एकत्र नहीं करना चाहिेए।

-पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना निषेध माना गया है। दरअसल यह दिशा यम और पितरों की मानी गई है।

-पंचक के दौरान घर नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर में लड़ाई-झगड़े और धन की हानि होती है। इसके अलावा पंचक के दौरान क्रोध करने से परहेज करना चाहिए।

Agni panchak
Agni panchak

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।