Rakhi 2022 Date

राखी खरीदते समय इस बात का रखें ध्‍यान, भाई-बहन के जीवन में बढ़ेगा सुख! Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan 2022 date : सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Raksha Bandhan 2022) के दिन शिव जी समस्त प्रकृति को रक्षा का वचन देते हैं जैसा उन्होंने हलाहल पीकर किया था. रक्षा वचन से हो, प्रकृति से हो, (Raksha Bandhan 2022) व्यक्ति से हो, संबंध से हो, राज्य से हो या परिजनों से हो, रक्षा का तत्व ही शिव तत्व है. बहनों को भाई रक्षा का वचन देते हैं इसके पीछे भी शिव-तत्व है.

जिस प्रकार आस्तिक, नास्तिक, शिव के निकट व दूर कोई भी जीव हो शिव अपनी दृष्टि उन पर सदैव रखते हैं और रक्षा करते हैं. ठीक उसी प्रकार विवाह के उपरांत ससुराल जाने पर या संकट एवं असहाय होने पर भाई रूपी शिव रक्षा का वचन निभाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan 2022
Raksha Bandhan 2022

रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए बाजार में तरह तरह की राखियां सज गई हैं और बहनें भी अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए कल्पना कर रही हैं तो यह लेख उन्हें जरूर पढ़ना चाहिए.

राखी खरीदने में रंगों का जरूर रखें ध्यान

सूती धागे का रक्षा सूत्र सबसे उत्तम रहता है. यदि रक्षा सूत्र न उपलब्ध हो तो बहनें कलावा भी बांध सकती हैं. राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें काले अथवा भूरे रंग का प्रयोग कतई न किया गया हो.

बच्चों को हाईटेक राखियां ही पसंद हैं तो उनके लिए उसे ले सकते हैं किंतु उसमें रंग का ध्यान रखें और साथ में रक्षा सूत्र अवश्य बांधे. बहनों से तिलक लगवाने एवं राखी बंधवाते समय भाइयों को खाली हाथ नहीं रहना चाहिए.

बहन के लिए उपहार एवं धन अवश्य रखना चाहिए. यह त्योहार बहन के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शन करने का है, सुरक्षा को लेकर सकारात्मकता भरने का है.

रात में करें 10 रुपए का ये छोटा-सा उपाय, कंगाल भी बन जायेगा धनवान Sawan 2022 Ke Upay

धन लाभ के लिए हरियाली अमावस्या की शाम यहां जलाए 1 दीपक Hariyali Amavasya

Raksha Bandhan 2022
Raksha Bandhan 2022

बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लें भाई

भाई के लिए मिठाई का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि मिठाई हार्ड न हो, मिठाई में रस हो ताकि बहन भाई के बीच में प्रेम रस कभी कम न हो. मिठाई में भी काले व भूले रंग से बचना चाहिए, जैसे काला गुलाबजामुन और चॉकलेट आदि. फल और मेवे भाई को खिलाना सबसे अच्छा रहता है.

एक बात और ध्यान रखें कि तिलक करने के बाद बहन को अपने हाथों से भाई को मिठाई खिलानी चाहिए. आशीर्वाद में अपने परिवार की परंपरा का पालन करें.

यदि आपके यहां बहनों के पैर छूने की परम्परा है तो अवश्य पैर छूकर रक्षा का वचन दें और यदि छोटी बहन द्वारा भाई के पैर छूने का नियम है तो आशीर्वाद देकर रक्षा के लिए आश्वस्त करें.

सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत sawan ke achuk upay

गुलाब की पत्तियां भी है चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ Rose Petals Vastu Tips

Raksha Bandhan 2022
Raksha Bandhan 2022

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।