Janmashtami 2022 : जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. (Janmashtami 2022) मान्यता है कि इस दिन बाल गोपाल यानी श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Janmashtami 2022) के दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार जन्माष्टमी 18 अगस्त, गुरुवार के दिन की पड़ रही है. इस दिन श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए इन जरूरी चीजों की शॉपिंग अवश्य कर लें.
Janmashtami 2022 Shoping
गाय या बछड़ा-
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्री कृष्ण को गाय व बछड़ों से बहुत लगाव था. उन्हीं की वजह से गाय को मां की संज्ञा दी गई थी.इसलिए जन्माष्टमी के दिन गाय या बछड़े की तस्वीर खरीदकर मंदिर में रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
बांसुरी-
कृष्ण जी और बांसुरी का बहुत ही गहरा नाता है. माना जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करने से व्यक्ति के घर कभी दरिद्रता नहीं आती. मान्यता है कि इस बांसुरी को तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से लाभ होता है.
गुलाब की पत्तियां भी है चमत्कारी, घर में सही जगह रखने से होता है ये लाभ Rose Petals Vastu Tips
हाथों से गिर रहा है पैसा तो समझे जीवन में आने वाला है बड़ा बदलाव! Money Fall
शंख-
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शंख में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. कहते हैं कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु का अवतार हैं. इस दिन शंख लाकर लड्डू गोपाल का अभिषेक करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि शंख की ध्वनि से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
मोरपंख-
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजों की खरीददारी की जाती है. ऐसे में मोरपंख भगवान श्री कृष्ण की सबसे प्रिय चीज है. कहते हैं कि इस दिन मोरपंख खरीदकर घर लाने से बुरी शक्तियां खत्म हो जाती हैं या पास नहीं आती. गृहक्लेश से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में मोरपंख होने से कालसर्प दोष दूर होता है.
सावन में ये उपाय कर देंगे मालामाल, चमकेगी किस्मत sawan ke achuk upay
रात में करें 10 रुपए का ये छोटा-सा उपाय, कंगाल भी बन जायेगा धनवान Sawan 2022 Ke Upay
वैजयंती माला-
शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण हमेशा गले में वजयंती माला धारण किए रहते हैं. मान्यता है कि इस दिन वैजयंती माला घर लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही, अगर इसे धारण करते हैं, को बाल गोपाल की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलते हैं.