Oil Astrology Tips

सरसों-तिल के तेल के ये उपाय हैं बेहद चमत्कारी Oil Astrology Tips

Oil Astrology Tips : अपने जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी (Oil Astrology Tips) समस्या को लेकर परेशान है. और इन्हीं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वे भगवान के दर पर हाथ फैलाए खड़ा नजर आता है. कहते हैं कि जिस समस्या (Oil Astrology Tips) का निवारण किसी के पास नहीं होता, उसका निवारण भगवान के पास होता है. इसके लिए व्यक्ति भगवान की पूजा-पाठ करता है.

Oil Astrology Tips

Oil Astrology Tips
Oil Astrology Tips

अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने और मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है. अगर इन उपायों को नियमानुसार कर लिया जाए, तो व्यक्ति की सभी परेशानियां छूमंतर हो जाती हैं. साथ ही, जीवन में सच्चे मन से मांगी हर इच्छा पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं तेल से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.

सरसों का तेल

अक्सर घरों में सरसों का तेल खाने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, शनिवार के दिन शनिदेव को भी अर्पित करने की परंपरा है. शनि की कृपा पाने के लिए सरसों के तेल का ये उपाय बेहद लाभकारी है. इसके लिए शनिवार के दिन शाम के समय एक कटोरी सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और इसे शनि मंदिर में रख दें. इसके अलावा अगर आप कोई मनोकामना पूर्ति चाहते हैं तो 41 दिन तक लगातार पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाने से लाभ होगा.

जन्माष्टमी जरूर खरीदें ये चीजें, बरसेगी श्रीकृष्ण की कृपा Janmashtami 2022

राखी खरीदते समय इस बात का रखें ध्‍यान, भाई-बहन के जीवन में बढ़ेगा सुख! Raksha Bandhan 2022

Oil Astrology Tips
Oil Astrology Tips

चमेली का तेल

अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए हर मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी पर चमेली का तेल अर्पित करें. साथ ही, हनुमान जी को पुष्प माला चढ़ाएं और धूप दिखाकर पूजा करने से लाभ होगा. इस बात का ध्यान रखें कि चमेली के तेल का दीपक नहीं जलाना है. इसे सिर्फ बजरंग बली को अर्पित करना है.

तिल का तेल

असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के लिए 41 दिन तक लगातार पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा भी कहा जाता है कि कई तरह की सिद्धियों और साधनाओं की प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने से लाभ होता है.

मंदिर जाते समय घर से ही भरकर क्यों ले जाना चाहिए लोटा Temple Vastu Tips

31 जुलाई से खुल जाएंगे इन राशि वालों की किस्मत के दरवाजे Budh Gochar 2022

Oil Astrology Tips
Oil Astrology Tips

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।