Nimbu Ke Upay : अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति (Nimbu Ke Upay) को मेहनत का फल नहीं मिलता। कई बार व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों (Nimbu Ke Upay) के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत जाग जाती है। तांत्रिक ग्रंथ में नींबू के उपायों के बार में जिक्र मिलता है। इन्हें अपनाकर जीवन में चल रही समस्याओं को बहुत ही आसानी से दूर किया जा सकता है।
Nimbu Ke Upay : नींबू के उपाय
– अगर व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही और घाट हो रहा है तो शनिवार के दिन एक नींबू के चार टूकड़े कर लें और इसे चौराहे पर जाकर चारों और एक-एक नींबू का टुकड़ा फेंक दें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होगी।
– किसी व्यक्ति को नजर लगने पर उसके सिर से पैर तक 7 बार नींबू वार दें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े कर दें और फिर इसे कहीं सुनसान जगह पर फेंक आएं। इससे व्यक्ति की नजर उतर जाएगी।
– किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए नींबू के ऊपर एक लौंग लगा दें। हनुमान मंदिर जाएं और वहां हनुमान मंदिर का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें। इसके बाद वो नींबू लेकर कार्य शुरू करें। देखें कैसे आपको कार्य में सफलता मिलती है।
27 जून से इन लोगों पर होगी छप्पर फाड़ धन वर्षा Mangal Gochar
नहीं टिकता धन? पैसों को चुंबक की तरह खींच लाते हैं ये 5 पौधे Auspicous Plant
– अगर आपके बनते काम बिगड़ रहे है तो एक नींबू अपने ऊपर से वार लें। अब इसके दो टुकड़े करके एक टुकड़े को दाईं तरफ फेंके और दूसरों को बाईं तरफ। ऐसा करने से आपके बिगड़े काम बनने लग जाएंगे।
– नौकरी पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, और फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो रात को 12 बजे चौराहे पर जाकर एक नींबू के चार टुकड़ें कर दें और चारों टुकड़ों को चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें।
– नींबू का कोई भी उपाय करने के बाद पीछे मुड़कर कभी न देखें। और न ही कहीं और जाएं। नींबू का उपाय करने के बाद सीधे अपने घर जाएं।
– सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर कभी पैर नहीं लगाना चाहिए। इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए।
शनिवार को दीपक में डाल दें ये एक चीज, जाग उठेगी किस्मत Shaniwar Puja Upay
जन्म से भाग्यशाली होते हैं इस नाम के अक्षर वाले लोग Name Astrology
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।