Marriage Tips: बेटी पढ़ी-लिखी, सुंदर, सुशील और संस्कारित है, फिर भी विवाह (Marriage Tips) में देरी हो रही है, मामला बनते-बनते बिगड़ जाता है. काफी प्रयास के बाद भी सफलता न मिलने से माता-पिता में भी निराशा आ रही है तो अब बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है. (Marriage Tips) वास्तु और ज्योतिष के इन उपायों से चट मंगनी और पट ब्याह वाली स्थिति हो जाएगी.
Marriage Tips
आग्नेय कोण यानी साउथ-ईस्ट शुक्र ग्रह का कारक है और शुक्र ग्रह ही विवाह का कारक है. यदि आग्नेय कोण में अंडरग्राउंड वाटर टैंक, बोरिंग हो या फिर यह कोना बढ़ा हुआ हो तो शुक्र ग्रह दोषी बनकर विवाह में विलंब करता है. वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम चंद्र ग्रह को दर्शाता है, यहां भी अंडरग्राउंड वाटर टैंक, बोरिंग हो या फिर यह कोना बढ़ा हुआ हो तो मन और दिमागी परेशानी का कारक चंद्रमा गड़बड़ हो जाएगा और विवाह में अड़चन पैदा करता है.
Marriage Tips / वास्तु के उपाय
विवाह योग्य कन्या का कमरा हमेशा घर के वायव्य कोण में रहे तो बेहतर होता है. इस कोण में वायु देव का आधिपत्य है. वायु कभी स्थिर नहीं रहती है, अतः इस दिशा में कमरे का मतलब है, घर से बेटी का विदा होना. कन्या के कमरे में पूरी रोशनी और ताजी हवा आनी चाहिए. इस दिशा के कमरे में अंधेरा रहने से स्थितियां विपरीत हो सकती हैं.
महिलाओं को किस दिन धोने चाहिए बाल? Best days to wash hair
कमरे में सारस या हंस के जोड़े का चित्र लगाएं और कमरे के बाहर मेंहदी का पौधा अवश्य लगाएं. कन्या गुलाबी या सफेद रंग की साफ चादर पर सोए और बेडरूम में टीवी या लैपटॉप न रखें. जूते-चप्पल बाहर उतारकर ही कमरे में जाएं.
Marriage Tips ज्योतिष उपाय
शिव पार्वती का स्वयंवर वाला चित्र लाकर, किसी सिद्ध मुहूर्त में पूजन स्थल पर स्थापित करें. कन्या लाल रंग के आसन पर बैठकर शुद्ध मन से पूजा करते हुए अच्छे वर की शीघ्र कामना करे. गाय के गोबर से गौरी बनाकर उस पर असली पीला सिंदूर चढ़ाएं.
शुद्ध देसी घी का दीपक जलाकर ‘ओम गौरी पति महादेवाय मम इच्छित वर शीघ्रातिशीग्र प्राप्यर्थ गौर्ये नमः’ मंत्र की एक माला का नित्य जाप करें. कन्या 16 सोमवार का व्रत कर मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक कर मां पार्वती का श्रृंगार करें और शिव पार्वती के मध्य गठजोड़ बांधकर शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।