Elaichi Ke Upay

बन जायेंगे अमीर, शुक्रवार के दिन पर्स में इस तरह रख लें 5 इलायची Elaichi Ke Upay

Elaichi Ke Upay: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद जिस को मिल जाए, (Elaichi Ke Upay) उस व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं. हर व्यक्ति अपने जीवन में (Elaichi Ke Upay) भौतिक और वैवाहिक सुख की कामना करता है. (Elaichi Ke Upay) चाहता है कि उसे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति मिले. इसके लिए व्यक्ति मां लक्ष्मी की उपासना करता है. ज्योतिष अनुसार मां लक्ष्मी की उपासना करने के साथ-साथ व्यक्ति अगर कुछ आसान से उपाय भी कर ले, तो उसे शीघ्र ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानें.

Elaichi Ke Upay

Elaichi Ke Upay
Elaichi Ke Upay

धन लाभ के लिए उपाय

खूब कमाई के बाद भी अगर घर में बरकत नहीं हो रही है, तो ये उपाय आपका जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. सावन शुक्रवार के दिन 5 छोटी इलायची पर्स या पैसों वाली जगह पर रखने से लाभ होगा. धन दौलत में कमी नहीं रहेगी.

बाधाएं होंगी दूर

अगर किसी शुभ काम की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर किसी शुभ काम से घर से जा रहे हैं, तो हाथ में तीन इलायची लेकर श्री श्री बोलें और उसे खा लें .इसके बाद ही घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से आपके सभी काम पूरे होंगे.

भगवान शिव पर कौन-सा फूल चढ़ाने से मिलता है क्या फल Shiv Ji Puja Rules

मैरिज लाइफ में है दिक्क्त, तीज पर करें ये उपाय; प्रेम संबंध होगा मजबूत Hariyali Teej 2022

Elaichi Ke Upay
Elaichi Ke Upay

नौकरी में तरक्की

कई बार व्यक्ति मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. लेकिन फिर उसे नौकरी में तरक्की नहीं मिल पाती. कार्य विफल हो जाते हैं. ऐसे में सावन के शुक्रवार के दिन 4 इलायची को हरे रंग के कपड़े में बांध लें. अब इसे अपने तकीए के नीचे कर सोएं. इसके बाद अगले दिन सुबह ये इलायची किसी को दान दे दें. इसे 5 शुक्रवार तक लगातार करने से नौकरी में पदोन्नति की संभावनाएं बढ़ती हैं.

विवाह में देरी

अगर किसी जातक के विवाह में रुकावट आ रही है, तो सावन के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें. साथ ही दो इलाचयी और 5 तरह की मिठाई का भोग लगाने से लाभ होगा. गाय के घी का दीपक जलाएं और शिव-पार्वती के समक्ष शिव चालीसा का पाठ करें. इससे विवाह में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलता है.

इस काम को किए बिना नहीं बरसेगी श्री कृष्ण की कृपा! Janmashtami 2022 Pujan

कनखजूरा का दिखना भी देता है शुभ-अशुभ संकेत Kankhajura Vastu Tips

Elaichi Ke Upay
Elaichi Ke Upay

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।