Zodiac Sign

इन 3 राशि के जातकों को ऑफिस में हमेशा पड़ती है बॉस की डांट, बचने का ये सरल उपाय Zodiac Sign

Zodiac Sign: Astrology : ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि से उसके काफी हद तक (Zodiac Sign) उसके स्वभाव, भविष्य और स्वास्थ्य और जीवन में घटने वाली घटनाओं को जाना जा सकता है. हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. पसंद-नपंसद अलग होता है. राशि (Zodiac Sign) पर ग्रहों का प्रभाव होता है. सभी 12 राशियों के स्वामी ग्रह अलग होते हैं और उनका प्रभाव व्यक्ति पर देखा जाता है. आज हम ऐसी राशियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है. कई बार तो गलती न होने पर भी इन्हीं लोगों को डांट पड़ जाती है. आइए जानते हैं ऐसे ही लोगों के बारे में.

Zodiac Sign

Zodiac Sign
Zodiac Sign

इन राशियों को पड़ती है बॉस की डांट

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 3 राशियों के जातकों के बारे में बताया गया है, जो ऑफिस में वजह-बेवजह बॉस की डांट का शिकार होती हैं. 12 राशियों में से 3 राशियां हैं कन्या, मकर और मीन. ज्योतिषीयों का कहना है कि इन 3 राशियों के जातकों को अक्सर बॉस की नाराजगी का शिकार होना पड़ता है. अगर कन्या राशि के जातकों पर बॉस गुस्सा करते हैं, तो इससे व्यक्तिगत विवाद उत्पन्न हो जाता है.

महिलाओं को किस दिन धोने चाहिए बाल? Best days to wash hair

Zodiac Sign
Zodiac Sign

वहीं, मकर राशि वाले बॉस की नराजगी से बचने के लिए उन्हें ज्यादा सम्मान दें और उनके किसी काम को भी न ना कहें. इसके अलावा, मीन राशि के जातक अपने बॉस को गुरू के समान समझें. उनसे कुछ न कुछ सीखते रहने में ही भलाई है.

Zodiac Sign
Zodiac Sign

बॉस की डांट से बचने का उपाय

अगर ये 3 राशि के जातक बॉस की डांट से बचना चाहते हैं, या फिर उनकी नाराजगी का सामना नहीं करना चाहते, तो उन्हें सूर्य की आराधना करनी चाहिए. कहते हैं कि बॉस सूर्य के सामान होता है. इसलिए उनकी रिस्पेक्ट करें. इसके लिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सर्वोत्तम है. रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ माना गया है. अर्घ्य देते समय जल में लाल रंग के पुष्प, अक्षत, रोली और मिश्री शामिल करें. इसके अलावा रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें और उच्च पदों पर आसीन लोगों को सम्मान करें.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।