Extra Marital Affairs

ऐसे पुरुष को एक्सट्रा मेरिटल अफेयर्स से भी नहीं मिलती शांति Extra Marital Affairs

Extra Marital Affairs शादी के बाद ये बहुत जरूरी हो जाता है कि वैवाहिक जीवन (Extra Marital Affairs ) में शांति बनी रहे. हालांकि, कुछ लोगों को शादी के बाद सुख नहीं मिलता. वह इसकी तलाश में बाहर संबंध बना लेते हैं. इसके बावजूद भी शांति नहीं मिलती. (Extra Marital Affairs ) खासकर पुरुषों की बात करें तो इन लोगों की शादी टूटने के कगार पर आ जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह के पुरुषों को एक्सट्रा मेरिटल अफेयर्स के बाद भी शांति नहीं मिलती.

Extra Marital Affairs

Extra Marital Affairs
Extra Marital Affairs

अपना ही नहीं, अपने पिता का भी भाग्य तय करती हैं इन तारीखों को पैदा हुईं लड़कियां Numerology Predictions

विवाह रेखा में दो शाखाएं

जिन पुरुषों की हथेली में विवाह रेखा में दो शाखाएं निकल रही हैं तो उनकी वैवाहिक जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी होती है. ऐसे लोगों की शादी में अधितकर टूटने की नौबत आती है. वैवाहिक जीवन में अधिक समय तक प्रेम संबंध नहीं रहता है.

Extra Marital Affairs
Extra Marital Affairs

नहीं मिलती शांति

दो मुखी विवाह रेखा से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी संकेत मिलते हैं. हालांकि, ऐसे लोगों को आगे चलकर भी शांति नहीं मिलती है और कई बार गलत कदम उठाने के चक्कर में खुद का नुकसान कर बैठते हैं.

Extra Marital Affairs
Extra Marital Affairs

दूसरी बार करते हैं शादी

ऐसे लोग अपनी पहली शादी से तलाक ले लेते हैं और दूसरी बार शादी कर लेते हैं. इनको फिर भी शांति नहीं मिलती. ये लोग खुद को वैवाहिक जीवन में फंसा हुआ महसूस करते हैं. ये लोग हमेशा दूसरों के साथ खुशी तलाशने की कोशिश करते हैं.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।