Tulsi Summer Care गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उपाय
Tulsi Summer Care गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उपाय
घर में लगी तुलसी का सूखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातों के बारे में बताया गया है।
घर में लगी तुलसी का सूखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातों के बारे में बताया गया है।
Photo : Google
तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
Photo : Google
तुलसी में नमी रहना जरूरी है. ऐसे में तुलसी के पौधे में पानी डालते समय थोड़ा सा कच्चा दूध भी डाल दें।
Photo : Google
तुलसी का पौधा लगाते समय गमले में सबसे नीचे नारियल का रेशा लगा दें और उसके ऊपर मिट्टी लगाते हुए पौधा लगाएं।
Photo : Google
भगवान विष्णु को तुलसी जी बेहद प्रिय हैं। इसलिए तुलसी के पौधे पर जब मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें।
Photo : Google
10 दिन में तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालते रहने से पौधा हरा-भरा रहता है।
10 दिन में तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालते रहने से पौधा हरा-भरा रहता है।
Photo : Google
सूखे गोबर को तुलसी की मिट्टी में मिलाकर जड़ में डाल दें। इससे तुलसी हरी-भरी रहेगी और जल्दी विकास होगा।
सूखे गोबर को तुलसी की मिट्टी में मिलाकर जड़ में डाल दें। इससे तुलसी हरी-भरी रहेगी और जल्दी विकास होगा।
Photo : Google
गर्मी में तुलसी पौधे को बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें। या फिर छांव में रखें।
गर्मी में तुलसी पौधे को बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें। या फिर छांव में रखें।
Photo : Google
इन बातों का ध्यान रखने से तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
Photo : Google