फेशियल ट्रीटमेंट कितने प्रकार के होते हैं? आपके लिए कौन सा रहेगा परफेक्ट
Facial Treatment
मेकअप आर्टिस्ट मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेशियल ट्रीटमेंट आपके लिए परफेक्ट है।
क्योंकि यह फेशियल चेहरे से टैन हटाने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
इस फेशियल में चेहरे की डीप क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद पर्ल क्रीम के साथ हल्की-सी मसाज की जाती है।
क्लासिक फेशियल ट्रीटमेंट क्लासिक फेशियल, सबसे आम फेशियल ट्रीटमेंट है, जिसे कई स्टेप्स में पूरा किया जाता है। इसमें सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग की जाती है।
एंटी-एजिंग फेशियल ट्रीटमेंट यह फेशियल हर किसी के लिए नहीं होता क्योंकि इस फेशियल ट्रीटमेंट में उन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही करवाती हैं।
अरोमा थेरेपी फेशियल ट्रीटमेंट यह फेशियल ट्रीटमेंट नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।यह ऑयल स्किन को रेजुवेनेट करने का काम करता है।
एक्ने रिएक्शन फेशियल ट्रीटमेंट यह फेशियल ट्रीटमेंट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें मुंहासों और पिंपल्स की समस्या है।
हालांकि, फेशियल ट्रीटमेंट के और भी प्रकार होते हैं, जिसका चुनाव स्किन के अनुसार किया जाता है।