Good Luck Remedies

मिलेगी अपार सफलता, मंदिर में चुपचाप रख आएं ये चीजें

सफलता प्राप्त  करने के उपाय

क्या आप बेहद ही परेशान हैं। क्या आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो आप ये ज्योतिषीय उपाय आजमा सकते हैं।

अगर आप किसी कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो उसके लिए चावल के साथ कपास मंदिर में रखें। इसके साथ ही हाथ में कुछ शक्कर के दाने भी ले लें। 

इसे किसी भी मंदिर में चुपचाप से ले जाकर रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को उसकी मेहनत का फल मिलने लगता है।

तांबे के कलश का ये छोटा-सा उपाय बेहद चमत्कारी है। तांबे का सबसे छोटा कलश लेकर उसे चावल से भर दें। और किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आएं।

करियर में सफलता पाने के लिए चकोर चांदी का टुकड़ा हाथ में लेकर उसे फूलों और चावल के बीच में छिपा लें और घर के पास किसी मंदिर में रख आएं।

 अगर मंदिर में जाकर रखना संभव न हो तो इसे घर के मंदिर में भी रखा जा सकता है।

सुपारी का इस्तेमाल पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का इस्तेमाल किया जाता है। सफलता के लिए सुपारी को बेहद चमत्कारी माना जाता है।

इसके लिए रूमाल में चावल लपेटकर एक सुपारी रख दें और इसे बिना किसी को बताए मंदिर में रख आएं।

किसी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए मंदिर में एक रुपये का सिक्का चढ़ाया जा सकता है। इसके लिए 1 रुपये का सिक्का 1 मुट्ठी चावल के साथ हाथ लें।