Easy ways to get the job you want

मनचाही नौकरी पाने के आसान उपाय 

वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे कारगर उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाने से कुछ ही समय में न केवल ड्रीम जॉब का सपना पूरा हो सकता है, बल्कि व्‍यक्ति धनवान भी बन सकता है।

यदि नई नौकरी पाने में या नौकरी में तरक्‍की पाने में अड़चनें आ रही हैं, तो अपने बेडरूम में पीले रंग का उपयोग ज्‍यादा से ज्‍यादा करें।

पीला रंग कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करेगा। इससे किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा और जल्‍द ही करियर पर सकारात्‍मक असर दिखेगा।

मनपसंद नौकरी नहीं मिल रही है या बेरोजगार हों तो घर की उत्तर दिशा दीवार पर आइना लगा लें। 

आइना इतना बड़ा होना चाहिए, जिसमें आपकी पूरी छवि दिखाई दे। ऐसा करने से जल्‍द ही नौकरी मिल जाएगी।

यदि नौकरी के इंटरव्यू में बार-बार असफल हो रहे हों तो अगली बार इंटरव्‍यू देने के लिए जाते समय लाल रंग का रुमाल अपने साथ रखें।

संभव हो तो लाल या हरे रंग के कपड़े पहनें। ऐसा करने से सफलता मिलने की संभावना बहुत ज्‍यादा रहेगी।

घर से निकलने से पहले गणपति की पूजा करके उन्‍हें भोग लगाएं और प्रसाद की सुपारी खाकर निकलें, यह उपाय भी बहुत कारगर है।

जिन लोगों की कुंडली के ग्रह दोष करियर में बार-बार समस्‍या पैदा कर रहे हों, वे एक मुखी, दस मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करें।