आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। खराब सेहत आज प्रत्येक कार्य में बाधक बनेगी।कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहारिकता मात्र रहेगी। मजबूरी में किये गए कार्य फलित नहीं होंगे।
आज परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। भाग्य का साथ भी मिलने से सोची हुई योजनाएं निर्विघ्न पूर्ण कर सकेंगे। व्यवसाय में विलंब के बाद भी धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे
आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि करने वाला रहेगा। धन लाभ आज निश्चित ही आशाजनक रहेगा। नौकरी वाले लोगों की अधिकारी वर्ग से कहा सुनी हो सकती है।
आज के दिन आप अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास करेंगे। व्यवसाय में सोची हुई योजना स्वयं अथवा सहकर्मी की गलती से अनियंत्रित रहेगी। धन लाभ के अवसर मिलेंगे।
आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायक रहेगा। परिवार के सदस्य आपसे अधिक सहयोग की अपेक्षा रखेंगे लेकिन टालमटोल करने पर घर का वातावरण खराब होगा।
आज आपके सभी कार्य सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। मध्यान तक व्यक्तिगत अथवा अन्य कारणों से व्यवसायिक कार्यो में विलंब होगा। कुछ समय के लिये मानसिक बेचैनी बनेगी।
आज आपका मानसिक संतुलन स्थिर नहीं रहेगा। असमंजस की स्थिति के कारण पल पल में निर्णय बदलेंगे। मन आज अनैतिक कार्यों के प्रति आकर्षित होगा।
आज का दिन अचानक लाभ की प्राप्ति कराएगा। मानसिक रूप से शांति प्रदान करेगा। कार्य व्यवसाय से अचानक धन मिलने पर प्रसन्न रहेंगे।
आज का दिन बनते कार्यो में विघ्न खड़े करेगा। कार्य को करने का मन बनाएंगे, लेकिन वह किसी ना किसी अभाव के कारण आरम्भ नहीं हो सकेगा।
आज का विचार
कुछ नया सीखने के लिए यह स्वीकार करना जरूरी है, कि हर व्यक्ति किसी न किसी बात में हमसे बेहतर होता है...!!!
राशिफल आगे जारी है
आज के दिन सार्वजिनक कार्यों आपका महत्त्वपूर्ण योगदान है। किसी अपरिचित से कहासुनी भी हो सकती है। व्यवसायिक कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा।
आज का दिन आशानुकूल रहने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे। आज आपकी दिनचर्या व्यवस्थित नहीं रहेगी। फिर भी सौभाग्य वृद्धि के योग बनने से सभी तरह से खुशहाली मिलेगी।
धन संबंधित उलझन आज थोड़ी कम रहने से राहत मिलेगी। व्यवसायी वर्ग नए कार्य आरंभ करेंगे। नौकरी वाले लोग आज काम पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे।