Worshipping

इस पौधे से दूर होंगे घर के वास्तु दोष, बस जान लें ये जरूरी नियम Worshipping

Worshipping Tulsi Plant: वास्तु के जानकर कहते हैं कि पेड़-पौधे (Worshipping) जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे दोनों ही प्रभाव को दिखाते है. (Worshipping) लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी (Worshipping) एक ऐसा पौधा है जो घर के आने वाले किसी अच्छे या बुरे दोनों प्रभाव की सूचना पहले ही दे देता है. बस उसे पहचानने की जरुरत है.

Worshipping Tulsi Plant

Worshipping
Worshipping

तुलसी ऐसे देता है संकेत

शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि अगर घर पर मुश्किल समय आने वाला होता है तो घर से लक्ष्मी यानी तुलसी घर का त्याग कर देती है. अगर घर में तुलसी का पौधा सुख गया है तो यह परिवार पर आने वाले किसी विकट समस्या की ओर इशारा करता है.

तुलसी के मुरझाने का मतलब है कि परिवार के किसी सदस्य पर मुश्किलों का पहाड़ टूटने वाला है. इसके साथ ही यह दरिद्रता और अशांति के आगमन का संकेत होता है. वास्तु के जानकर कहते हैं कि बुध ग्रह के प्रभाव से पेड़-पौधों सुख जाते हैं.

घर में दिखें ये चीटियां तो समझिए होने वाला है बड़ा बदलाव, जमकर बरसेगा पैसा Lucky Ants

चंद्र से यूं गुजरने वाली ‘भाग्य रेखा’ शादी के बाद बनाती है व्यक्ति को मालामाल Palmistry

Worshipping
Worshipping

जान लें क्या हैं जरूरी नियम

शास्त्रों में कई तरह के तुलसी का जिक्र मिलता है. जैसे लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, श्रीकृष्ण तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी. और इन सबके अलग-अलग गुण बताए गए हैं.

1.अगर आप किसी वास्तु दोष के समस्या का सामना कर रहे हैं तो घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तुलसी का पौधा रखें और हर शुक्रवार उसे कच्चा दूध और मिठाई का भोग लगाए फिर उसे किसी शादीशुदा महीला को दान कर दें. इससे आर्थिक तंगी कम होगी और लाभ मिलेगा.

Worshipping
Worshipping

2. वास्तुशास्त्र में तुलसी को बहुत पवित्र पौधा माना गया है. वास्तु के जानकार कहते है कि वास्तु दोष को कम करने लिए घर की महिलाएं हर रोज तुलसी को शुद्ध जल चढ़ांए और शालिग्राम का अभिषेक करें. तुलसी पर किसी प्रकार का दोष ना आए इसके लिए उसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम दिशा में लगांए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।