Windows Vastu

घर की खिड़कियों से जुड़ी है आपकी किस्मत, कर लें ये 6 उपाय; देखें चमत्कार Windows Vastu Tips

Windows Vastu Tips : कोई भी व्यक्ति अमूमन जिंदगी में एकाध बार ही अपना मकान बनवा पाता है. (Windows Vastu Tips) घर में खुशियों का प्रवाह बना रहे, इसके लिए वह उसे खूबसूरत बनाने में कोई जतन नहीं छोड़ता. हालांकि कई बार हम मकान बनाते वक्त खिड़कियों (Windows Vastu Tips) पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते. जबकि वे ही बाहर की शुद्ध हवा और सूरज की रोशनी को घर में लाने का काम करती हैं. यही खिड़कियां (Windows) आपकी बंद किस्मत को खोलने में भी मदद करती हैं, इसलिए इन खिड़कियों को हर हाल में वास्तुसंगत बनाया जाना चाहिए. आज हम आपको बताते हैं कि घर की खिड़कियां कैसी बनाई जानी चाहिए.

Windows Vastu Tips

Windows Vastu
Windows Vastu

इन दिशाओं में खिड़कियां बनवाना शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप नया घर बनवा रहे हैं तो पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा में खिड़कियां बनाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इन दिशाओं में बनी खिड़कियों से समृद्धि और धन के द्वार खुलते हैं. जिससे परिवार में हमेशा खुशियां बिखरी रहती हैं.

पुरानी खिड़कियां लगवाने से बचें

नया घर बनवाते समय कई लोग सस्ते के चक्कर में पुरानी खिड़कियां (Windows) खरीदकर लगवा लेते हैं. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र को मानें तो नए मकान में पुरानी खिड़कियां लगाने से घर में धन का प्रवाह अवरुद्ध होता है. इससे परिवार में खर्च बढ़ते हैं और आमदनी कम होने लगती है.

अगस्त माह में जमकर धन बटोरेंगे इस राशि के लोग Vanus Transit 2022

Windows Vastu
Windows Vastu

पूर्वी दिशा में लगवाएं ज्यादा खिड़कियां

मकान की पूर्वी दिशा में ज्यादा से ज्यादा खिड़कियां लगवानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूर्वी दिशा में खुलने वाली खिड़कियां (Windows) सौभाग्य और अच्छी किस्मत लेकर आती हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और परिवार के लोगों की सफलता के रास्ते खुलते हैं.
खिड़कियों के सामने ना हो ये चीजें

इन रुकावटों का जरूर रखें ध्यान

आप मकान में जिस जगह खिड़की लगवाने का प्लान कर रहे हैं, उसके सामने कभी भी बिजली का खंभा, कोई डिश एंटीना या टावर नहीं होना चाहिए. ये वस्तुएं घर में साफ हवा और रोशनी के प्रवेश में रुकावट पैदा करती हैं. जिसका असर परिवार के लोगों की तरक्की और सेहत पर पड़ता है.

Mars Transit 2022: मंगल ही मंगल! ये ग्रह गोचर देगा बेशुमार लाभ

Windows Vastu
Windows Vastu

इस दिशा में न लगवाए खिड़कियां

जब आप नया मकान बनवाएं तो उसमें दक्षिण दिशा में खिड़कियां (Windows) बनवाने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र की मानें तो दक्षिण दिशा को मृत्यु के स्वामी यमराज की दिशा माना जाता है. ऐसे में अगर आप घर की खिड़कियां दक्षिण दिशा में बनवाते हैं तो वहां से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा परिवार के लोगों को बीमार कर सकती है.

हमेशा 2 पल्ले की ही बनवाएं खिड़कियां

वास्तु के मुताबिक नए मकान में लगाई जाने वाली खिड़कियां (Windows) हमेशा दो पल्ले की होनी चाहिए. इससे उन्हें खोलने और बंद करने में आसानी होती है. साथ ही हवा और रोशनी भी भरपूर मात्रा में घर में प्रवेश करती हैं. इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी आप खिड़कियों को खोलें तो उसमें से आवाज नहीं आनी चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार

से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today