Water Leakage

घर के नल से अचानक पानी टपकना? इस खतरे का है संकेत Water Leakage

Water Leakage Problem: हम सब चाहे कितना ही खूबसूरत घर बना लें लेकिन (Water Leakage) अगर उसमें पानी के उचित इंतजाम न हो तो सब बेकार हो जाता है. वास्तु शास्त्र में पानी (Vastu Tips For Water) को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जिनके बारे में हम सबको पता होना चाहिए. (Water Leakage) क्या आप जानते हैं कि आपके नल से अगर पानी अचानक टपकने लगे तो उसका क्या मतलब होता है और इस स्थिति से कैसे बचा जा सकता है. आइए आज आपको इन सबके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Water Leakage Problem

Water Leakage
Water Leakage

सही दिशा में करें पानी की निकासी

सबसे पहली बात यह ध्यान में रखें कि घर के पानी की निकासी का इंतजाम (Vastu Tips For Water) हमेशा उत्तर दिशा में करना चाहिए. गंदे पानी की निकासी के लिए यह दिशा सर्वोत्तम मानी गई है. वहीं अगर आप गलत से पानी की निकासी का इंतजाम करते हैं तो यह आपकी धन-संपत्ति को भी बहाकर ले जा सकता है. इसलिए पानी की निकासी की व्यवस्था करते समय उसकी सही दिशा का खास ध्यान रखें.

उंगलियां देखकर जान सकते हैं किसी की पर्सनालिटी Finger Prediction

हमेशा बने रहेंगे अमीर! यदि नियमित करेंगे ये व्रत Mahalaxmi Vrat 2022

Water Leakage
Water Leakage

नहाने के उपकरण सही दिशा में लगाएं

अब बात आती है आपके घर में लगे पानी के नल, गीजर और शावर की. वास्तु शास्त्र की मानें तो नहाने (Vastu Tips For Water) के लिए इस्तेमाल होने वाले बाथ टब को हमेशा उत्तर या ईशान कोण में रखना चाहिए. इसी तरह वाश बेसिन भी उत्तर या फिर ईशान कोण में ही लगाया जाना चाहिए. जबकि गीजर को घर के आग्नेय कोण पर लगाया जाना चाहिए. पानी के नल और शावर की की बात करें तो उन्हें घर की उत्तर दिशा में लगाना ठीक रहता है.

Water Leakage
Water Leakage

नल से पानी टपके तो हो जाएं सचेत

आपके घर में पानी के जितने भी उपकरण लगे हैं, अगर उनमें से अचानक पानी टपकना (Vastu Tips For Water) शुरू हो जाए तो इसका क्या मतलब होता है. असल में पानी टपकने की समस्या टोंटी खराब होने या उसे सही से न लगाने की वजह से होती है. लेकिन अगर यह समस्या बार-बार आए तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी आपको संकेत दे रही हैं कि जल्द ही आपके घर में आर्थिक संकट प्रवेश करने वाला है. जिससे आपके घर की शांति पूरी तरह भंग हो जाएगी. ऐसे में आपको वक्त रहते उस टोंटी या उपकरण को बंद कर देना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।