Wall Vastut Tips

दीवार की ओर मुंह करके बैठना पड़ता है भारी! संकटों में घिरा रहता है व्यक्ति Wall Vastut Tips

Wall Vastut Tips : घर को लेकर वास्तु शास्त्र में कई बातों का जिक्र किया गया है. (Wall Vastut Tips) अगर इन बातों को नजरअंदाज कर दिया जाए, या फिर ध्यान न दिया जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. (Wall Vastut Tips) वास्तु जानकारों के अनुसार खाली दीवार व्यक्ति को संकंट में घेर सकती है. दरअसल, वास्तु में बताया गया है कि खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठने से व्यक्ति में नकारात्मक विचारों का विकास होता है.

Wall Vastut Tips

Wall Vastut Tips
Wall Vastut Tips

Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सतर्क! 3 महीने होंगे भारी

वास्तु जानकारों को कहना है कि घर की खाली दीवार घर में वास्तु दोष पैदा करते हैं. घर में खाली दीवार की तरह मुंह करके बैठने से व्यक्ति के अंद नेगिटिविटी भरती जाती है. इसका प्रभाव व्यक्ति के अंदर देखने को मिलता ही है. साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है.

खाली दीवार पर लगा लें ऐसी तस्वीर

अगर आप ऑफिस से या फिर कहीं बाहर से आकर घर की खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठ जाते हैं, तो अभी से सतर्क हो जाएं. ऐसा करना आपको और परिवार को भारी पड़ सकता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसी दीवार है, तो उस पर तुंरत कोई पॉजिटिव तस्वीर लगा लें. किसी देवी-देवता की तस्वीर लगाना भी लाभकारी रहता है. वहीं, आप परिवार के सदस्यों की तस्वीर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने व्यक्ति में सकारात्मकता रहेगी.

Wall Vastut Tips
Wall Vastut Tips

Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सतर्क! 3 महीने होंगे भारी

खाली दीवार से पड़ता है ये प्रभाव
वास्तु जानकारों का कहना है कि व्यक्ति का इस तरह की दीवार की तरफ मुंह करके बैठना व्यक्ति में नकारात्मकता तो लाता ही है. साथ ही, व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी भी ले आता है. ऐसा होने से व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है. वे किसी भी बात पर एक दम से निर्णय नहीं ले पाता. इसलिए इस चीज को भूलकर भी नजरअंदाज न करें और संभव हो तो इसका उपाय अवश्य कर लें.

Wall Vastut Tips
Wall Vastut Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।