Vastu Tips

घर में चाहिए बरकत तो जूते-झाड़ू के लिए तय करें स्थान Vastu Tips

Vastu Tips for Home: घर में यदि तनाव है, गृह क्लेश है, (Vastu Tips) जीवन में धन-दौलत होने के बाद भी सुख शांति नहीं है. हो सकता है कि आपके घर (Vastu Tips) में कुछ गलतियां ऐसी हो रही हो, जिनसे घर का सुख-चैन समाप्त हो चुका हो रहा है. (Vastu Tips) ऐसे में आज इस लेख में जानेंगे कि ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जिनसे घर में परेशानी बढ़ रही है.

Vastu Tips for Home

Vastu Tips
Vastu Tips

जिन घरों में बाहर से आने के बाद व्यक्ति बिना जूते उतारे घर में प्रवेश करते हैं, उनके घर में सुख-शांति में कमी आ जाती है. बाहर से आने पर जूते-चप्पल आदि का एक निश्चित स्थान होना चाहिए. कभी भूलकर भी जूते पहन कर बेडरूम तक नहीं जाना चाहिए. जूतों में शनि का प्रतिनिधित्व होता है.

घर के मुख्य द्वार के सामने झाड़ू नहीं रखनी चाहिए, जिन घरों में ऐसा होता है उनके यहां घर का मुखिया बेवजह छोटी-छोटी बातों में चिल्लाता है. घर के सदस्यों पर क्रोध करता है. घर में सुख शांति नहीं है तो अपने घर की झाड़ू को ऐसे स्थान में रखें जहां से वह दिखाई न दे.

इस दिन फर्नीचर खरीदने से होती है धन हानि Furniture Shopping

Vastu Tips
Vastu Tips

भोजन करने के बाद झूठे बर्तन धुलने के स्थान पर ही रखना चाहिए. अक्सर घरों में भोजन करने के बाद जूठे बर्तन वहीं पर छोड़ दिए जाते हैं या डाइनिंग टेबल में छोड़ दिए जाते हैं कि सुबह इनको साफ करेंगे. ऐसा जिन घरों में होता है उस घर में राहु, केतु और शनि ग्रह नाराज होते चले जाते हैं.

घर की महिलाओं को प्रतिदिन घी का दीपक पूजा स्थल में जलाना चाहिए. शाम को संध्या अवश्य करनी चाहिए. संध्या में कपूर जलाकर आरती करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है.

Vastu Tips
Vastu Tips

घर में तुलसी का पेड़ अवश्य होना चाहिए, जिन घरों में तुलसी का पेड़ है, वहां पर खुशहाली रहती है. नियमित रूप से घर की लक्ष्मी को शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल