Vastu Remedy

किचन के सामने है बेडरूम, बिना तोड़फोड़ यूं दूर करें वास्तु दोष Vastu Remedy

Vastu Remedy: वास्तु शास्त्र (Vastu Remedy) एक प्राचीन भारतीय परंपरा होने के साथ खुशियों का वो खजाना है. (Vastu Remedy) जिसके तहत दिशाओं का ध्यान रखते हुए घर बनवाने से सभी दिशाओं में वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है. (Vastu Remedy) ऐसा होने पर जाहिर तौर पर घर का वातावरण हमेशा खुशियों से सराबोर रहता है.

Vastu Remedy

Vastu Remedy
Vastu Remedy

आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने से बने जेवर? ये बड़ी वजह Gold Jewellery

क्यों जरूरी है वास्तु शास्त्र?

प्राचीन भारतीय ज्ञान-विज्ञान के दायरे में आने वाली इस विद्धा यानी वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर घर को सजाने-संवारने से घर में नकारात्मक ऊर्जा यानी निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) का वास नहीं होता है.

वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर का किचन और बेडरूम दोनों महत्वपूर्ण स्थान माने जाते हैं. इसलिए किचन के सामने कभी भी बेडरूम नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से करने से घर में वास्तु दोष की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

Vastu Remedy
Vastu Remedy

किचेन फेसिंग बेडरूम हो तो करें ये उपाय

अगर आपके घर में बेडरूम और किचन दोनों आमने सामने हैं तो ऐसे में इस प्रकार के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपके किचन में एक दरवाजा होना बेहद जरूरी है. किचन में काम करते वक्त और काम खत्म होने के बाद फौरन उस दरवाजे को बंद करके रखें. वहीं अगर आपका किचन काफी छोटा है और इस वजह से वहां दरवाजा लगाना संभव नहीं है तो ऐसे में आप अपने बेडरूम का दरवाजा बंद करके रख सकते हैं.

विंड चाइम्स करेगी कमाल

अगर किसी वजह से आप बेडरूम का दरवाजा भी बंद नहीं कर सकते हैं तो भी आपको किसी बात से परेशान होने की जरूरत है. यानी आपको किसी भी समस्या से घबराना नहीं है. घर में तोड़फोड़ कराके उसे वास्तु के अनुकूल बनाना अक्सर कई वजहों से संभव नहीं होता है. ऐसे में अगर किचन छोटा है या बेडरूम के दरवाजे को भी आप किसी वजह से बंद करके नहीं रख सकते हैं तो इस स्थिति में आप फौरन से अपने किचन और बेडरूम को जोड़ने वाली छत की सीलिंग में एक विंड चाइम्स लटकाएं.

Vastu Remedy
Vastu Remedy

विंड चाइम्स लगाते समय ध्यान दें

विंड चाइम्स वजन में ज्यादा भारी ना हो. विंड चाइम्स में डॉल्फिन या दिल की जैसी बड़ी आकृतियां न बनी हों. वहीं विंड चाइम्स खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें कि उसमें लगी सभी चाइम्स सम संख्याओं में हो उदाहरण के लिए 4, 6 या 8. सम संख्या वाले विंड चाइम्स छत की सीलिंग में लटकाने से वास्तु दोष दूर होता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।