Unlucky Plants

ये पौधें पहुंचाते हैं घर को भारी नुकसान, तरक्‍की रोक कर बनाते हैं गरीब! Unlucky Plants

Unlucky Plants: वास्‍तु शास्‍त्र में पेड़-पौधों (Unlucky Plants) को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि इनसे भी आसपास की ऊर्जा (Unlucky Plants) पर असर पड़ता है. साथ ही वास्‍तु शास्‍त्र घर के अंदर-बाहर, ऑफिस आदि के लिए भी शुभ-अशुभ पेड़-पौधे (Unlucky Plants) के नाम, दिशा आदि के बारे में भी बताया है. इतना ही नहीं चीनी वास्‍तु शास्‍त्र फेंगशुई में भी पौधों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया है.

आज हम कुछ ऐसे इनडोर प्‍लांट्स के बारे में जानते हैं जिनका घर में होना दुर्भाग्‍य लाता है. ये पौधे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. घर के लोगों की तरक्‍की और धन की आवक रोकते हैं.

Unlucky Plants

Unlucky Plants
Unlucky Plants

कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध 2022? यहा जानें तर्पण की तिथियां और महत्व Shradh 2022

घर की सजावट के नाम पर न करें ये गलती

घर में सजावटी पौधों के तौर पर कई बार ऐसे पौधे रख लिए जाते हैं तो नकारात्‍मकता और दुर्भाग्‍य का कारण बनते हैं. ये पौधे घर की सुख-शांति भंग करते हैं. आइए जानते हैं कि किन पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए.

बोनसाई पौधे: बोनसाई प्‍लांट को घर में नहीं रखना चाहिए. ये पौधे उन्‍नति में बाधा बनते हैं. घर के लोगों की नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की रुक जाती है.

रुई या कपास का पौधा: कपास के पौधे को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए. भले ही यह पौधा कितना भी सुंदर दिखे लेकिन इसे लगाने से बचें. यह नकारात्‍मकता और कई मुसीबतों का कारण बनता है.

Unlucky Plants
Unlucky Plants

कांटेदार पौधे: कांटेदार पौधे तो घर-दफ्तर कहीं भी नहीं लगाना चाहिए. ये तनाव देते हैं, झगड़े कराते हैं और माहौल को निगेटिव एनर्जी से भर देते हैं.

मेहंदी का पौधा- मेहंदी का पौधा नकारात्‍मक शक्तियों को आकर्षित करता है. इसलिए इस पौधे को घर में ना लगाएं.

इमली का पेड़-पौधा: इमली के पेड़ या पौधे का भी घर में होना अशुभ होता है. यह पौधा भी नकारात्‍मक शक्तियों को आकर्षित करता है.

Unlucky Plants
Unlucky Plants

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।