गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उपाय Tulsi Summer Care

Tulsi Summer Care : तुलसी के पौधे (Tulsi Summer Care) में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से तुलसी (Tulsi Summer Care)  के पौधे की पूजा-अर्चना करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. लेकिन कई बार घर में लगी तुलसी सूख जाती है. घर में लगी तुलसी का सूखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ बातों के बारे में बताया गया है. इन बातों का ध्यान रखने से तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आइए जानें गर्मियों में तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं.

Tulsi Summer Care

Tulsi Summer Care
Tulsi Summer Care

धूप से बचाने के लिएः तेज धूप और गर्मी में तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में माना जाता है कि मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. गर्मी में पौधे को बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें. ताकि तुलसी के पौधे पर सीधी धूप न लगे. या फिर तुलसी के पौधे का स्थान परिवर्तन कर दें. जहां कुछ देर के लिए छांव भी रहती हो. उसे वहां रख दें.

तुलसी में थोड़ा कच्चा दूध डालेंः
तुलसी के पौधे को धूप में सूखने से बचाने के लिए उसमें नमी का बना रहना जरूरी है. ऐसे में तुलसी के पौधे में पानी डालते समय थोड़ा सा कच्चा दूध भी डाल दें. ऐसा करने से पौधे में नमी ज्यादा देर तक बरकरार रहेगी. इसके अलावा, तुलसी का पौधा लगाते समय गमले में सबसे नीचे नारियल का रेशा लगा दें और उसके ऊपर मिट्टी लगाते हुए पौधा लगाएं. इससे तुलसी के पौधे में नमी बनी रहेगी.

पूर्वजों की फोटो लगाते समय रखें इन नियमों का ध्यान Ancestors Photo Tips

Samudrika Shastra: महिलाओं के स्तन खोलते हैं बहुत सारे राज

Tulsi Summer Care

भगवान को अर्पित कर दें मंजरीः
धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी जी बेहद प्रिय हैं. इसलिए तुलसी के पौधे पर जब मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें.इसे श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें. इससे तुलसी तेजी से बढ़ेगी. इसके अलावा मंजरी को फिर से मिट्टी में डालकर बीज की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

जल्दी-जल्दी डालें खादः
हफ्ते-10 दिन में तुलसी के पौधे में गोबर की खाद डालते रहने से पौधा हरा-भरा रहता है. इसके लिए सूखे गोबर को तुलसी की मिट्टी में मिलाकर जड़ में डाल दें. इससे तुलसी हरी-भरी रहेगी और जल्दी विकास होगा.

ये राशि वाले बनने जा रहे हैं मालामाल Rahu Nakshatra Parivartan

जन्म तिथि से जानें आप किस रोग का हो सकते हैं शिकार, बचने के उपाय Health By Mulank

Tulsi Summer Care

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज

को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।