Store Room

स्टोर रूम में न रखें ये सामान, आर्थिक तंगी का करना पड़ेगा सामना Store Room

Store Room Vastu Tips: इंसान पैसों की कमी न हो और बरकत बनी रहे, (Store Room) इसके लिए घर में तमाम उपाय करते हैं. घर में (Store Room) साफ-सफाई से लेकर वास्तु का ध्यान रखते हैं. हालांकि, घर में स्टोर रूम ऐसी जगह होती है, (Store Room) जहां किसी का ध्यान नहीं जाता. लोग अक्सर यहां कबाड़ और बेकार पड़ी वस्तुओं को रखना पसंद करते हैं, लेकिन इस जगह पर ध्यान न देने से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आज ये जानेंगे कि कोशिश करेंगे कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं, जिनको घर के स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए.

Store Room Vastu Tips

Store Room
Store Room

नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश

लोगों को पता नहीं होता कि स्टोर रूम में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए. ऐसे में वह हर बेकार सामान वहां पर रख देते हैं. हालांकि, कई ऐसे सामान हैं, जिनको वास्तु के हिसाब से स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है. घर की सुख-शांति चले जाती है और इंसान को आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

विदेश जाने का आपका भी करता है मन, जानें कौन सा ग्रह आपको भेजेगा विदेश Travel Abroad

चाहिए ढेर सारा पैसा तो घर ले आएं इनमें से एक भी चीज! Feng Shui Tips

Store Room
Store Room

किचन के बर्तन

वास्तु के हिसाब से स्टोर रूम में हर तरह के सामान रखने से राहु और केतु का वास हो जाता है. ऐसे में वहां पर कुछ सामान रखना सही नहीं माना जाता है. स्टोर रूम में किचन के बर्तनों को रखने से बचना चाहिए. खासकर के अगर वह पीतल के बने हों.

बुधादित्य राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य! Surya Budh

Store Room
Store Room

कबाड़ में बेचें बेकार सामान

स्टोर रूम में सिलाई मशीन भी नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा किचन में इस्तेमाल नहीं की जाने वाली वस्तुओं को भी नहीं रखना चाहिए. स्टोर रूम में कैंची, चाकू के साथ जंग लगे हुए सामान को नहीं रखना चाहिए. घर में अगर आप किन्हीं सामान का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उनको कबाड़ में बेच देना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।