Rajnigandha

वैवाहिक जीवन में लगेगा रोमांस का तड़का, बस करें ये उपाय Rajnigandha

Rajnigandha Plant Tips: वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पेड़-पौधों के बारे में जिक्र किया गया है, (Rajnigandha) जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. साथ ही, घर के सदस्यों की तरक्की के रास्ते खुलते हैं. आज हम ऐसे ही एक पौधे (Rajnigandha) के बारे में जानेंगे,जिन्हें घर में लगाने से पति-पत्नी के बीच रिश्तों में मिठास आती है. रजनीगंधा का पौधा इन्हीं पौधों में से एक है. वास्तु में रजनीगंधा का पौधा बहुत ही प्रभावशाली बताया गया है.

Rajnigandha Plant Tips

Rajnigandha
Rajnigandha

रजनीगंधा को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. कहते हैं कि जीवन में आ रही परेशानियां इस पौधे को लगाने से दूर हो जाती हैं. खासतौर से पति-पत्नी के जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

इस पौधे को अगर घर पर सही दिशा में लगा दिया जाए, तो पति-पत्नी के बीच रिश्तों में प्यार बढ़ता है.

वास्तु के अनुसार रजनीगंधा का फूल और पौधा लगाने से नीरस वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है. बस, इस लगाते समय दिशा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसे लगाने की सही दिशा और लाभ के बारे में.

Mars Transit 2022: मंगल ही मंगल! ये ग्रह गोचर देगा बेशुमार लाभ

Rajnigandha
Rajnigandha

इस दिशा में लगाएं रजनीगंधा का पौधा

वास्तु में रजनीगंधा के पौधे को सही दिशा में लगाने की बात कही गई है. ये पौधा तभी पूरीा लाभ देता है, जब इसे सही दिशा में लगाया जाए. रजनीगंधा का पौधा लगाने की सही दिशा है उत्तर. इस दिशा में लगाने से ही सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. इससे घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहती है.

पति-पत्नी के रिश्तों में आती है मिठास

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसका जीवन सुखी रहे, दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहे. लेकिन कभी-कभी रिश्तों में कड़वाहट या छोटी-मोटी नोंकझोंक का कारण अक्सर लोग समझ नहीं पाते. इसका मुख्य कारण वास्तु दोष होते हैं.

अगस्त माह में जमकर धन बटोरेंगे इस राशि के लोग Vanus Transit 2022

Rajnigandha
Rajnigandha

वास्तु जानकारों के अनुसार घर पर रजनीगंधा का पौधा लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. इसके अलावा पति-पत्नी के कमरे में रजनीगंधा का फूल भी लगा सकते हैं. इससे दोनों के बीच आपसी प्यार बढ़ता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।