Pigeon Nest in Home

क्या आपके घर में भी है कबूतर का घोंसला? शुभ है या अशुभ Pigeon Nest in Home

Pigeon Nest in Home: कबूतर को सुंदर पक्षी माना जाता है. (Pigeon Nest in Home) कई लोग इन्हें पालने का शौक भी रखते हैं. इनके शांत स्वभाव की वजह से लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं. कई लोग कबूतरों को दाना खिलाते हैं. वहीं, कई लोगों के घरों में कबूतर घोंसला (Pigeon Nest in Home) बना लेते हैं. कुछ लोग कबूतर का घरों में घोंसला बनाना अच्छा मानते हैं तो कुछ इसे दुर्भाग्य से जोड़कर देखते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इसको लेकर ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है.

Pigeon Nest in Home

Pigeon Nest in Home
Pigeon Nest in Home

दुर्भाग्य का सूचक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घरों में कबूतर का घोंसला बनाना दुर्भाग्य का सूचक है. इससे घर में आर्थिक तंगी के साथ अस्थिरता आती है. ऐसे में जरूरी है कि घर में अगर कबूतरों ने घोंसला बनाया है तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए, दूर छोड़कर आएं.

शुभ संकेत

जहां घरों में कबूतरों का घोंसला होना अशुभ माना जाता है. वहीं, घरों में अगर कबूतर आ जाए तो यह काफी शुभ संकेत होता है. घर में कबूरतों के आगमन से कम समय में बड़ी सफलता मिल सकती है और कहीं से धन लाभ भी हो सकता है.

आखिर पैरों में क्यों नहीं पहने जाते सोने से बने जेवर? ये बड़ी वजह Gold Jewellery

Pigeon Nest in Home
Pigeon Nest in Home

दाना खिलाने से बरकत

कबूतरों को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है. इससे कई तरह के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि रोजाना कबूतरों को खिलाया जा सके. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आएगी और कई तरह की परेशानियां दूर होंगी.

मां लक्ष्मी का आगमन

मान्यता है कि कबूतर मां लक्ष्मी के भक्त होते हैं, इस वजह से ये मां को काफी पसंद होते हैं. ऐसे में अगर कबूतर घर पर आ जाए तो इसे मां लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखा जाता है. इससे धन संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं और दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है.

Pigeon Nest in Home
Pigeon Nest in Home

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।