Peacock Feather Benefits: शास्त्रों में भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख (Peacock Feather) धारण किया हुआ बताया गया है. (Peacock Feather) इसके अलावा हिंदू धर्म के अनुसार, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव और भगवान कार्तिकेय को भी मोरपंख (Peacock Feather) बहुत प्रिय है. मोरपंख बस घर की शोभा ही नहीं बढ़ाता, बल्कि शास्त्रों में इसके कई और लाभ भी बताए गए हैं.
Peacock Feather Benefits
गणेश जी की कृपा से इन 3 राशि वालों को होगा धन लाभ Shukra Gochar 2022
वास्तु शास्त्र में मोरपंख को सुख-समृद्धि और धन से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि मोरपंख घर में रखने से कई तरह के वास्तु दोषों का समाधान हो जाता है. हालांकि, इससे जुड़े कुछ विशेष नियम को ध्यान में रखने की जरूरत है.
मोरपंख लगाने की सही दिशा क्या हो
मोरपंख घर पर रखने से पहले ये नियम जरूर जान लें. किसी शुभ अवसर पर जब भी मोरपंख खरीदकर घर लाएं तो उसे घर के अग्निकोण दिशा यानी की दक्षिणी-पूर्व दिशा में रखें. इस दिशा को मोरपंख रखने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से अगर घर में किसी प्रकार की आर्थिक तंगी समस्या है तो उसका समाधान होगा. इसके साथ ही परिवार वालों की तरक्की के अन्य रास्ते भी खुलेंगे.
सितंबर में इन राशि वालों को होगा तगड़ा लाभ Grah Gochar September 2022
कुंडली में है राहु दोष तो मोर पंख रखें पास
वास्तु के जानकार मानते है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष है तो उसे अपने आसपास मोरपंख जरूर रखना चाहिए. मोरपंख कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा के प्रसार को कम करता है और इसे घर में रखने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.
लॉकर में रखें मोरपंख
वास्तु के जानकार बताते हैं कि मोरपंख को लॉकर में रखने से धन में बढ़ोत्तरी होती है. इसके साथ ही आर्थिक तंगी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।