Money Vastu Tips

इस फूल के पौधे को इस दिशा में लगा लें, बनेंगे अमीर! Money Vastu Tips

Money Vastu Tips: वास्‍तु शास्‍त्र में तुलसी, शमी, मनी प्‍लांट की तरह पारिजात (Money Vastu Tips) के पौधे को भी बहुत महत्‍व दिया गया है. धन की देवी माता लक्ष्‍मी को पारिजात के फूल बहुत प्रिय हैं. इसलिए मां लक्ष्‍मी की पूजा में कमल के फूल के साथ-साथ पारिजात (Money Vastu Tips) के फूल भी अर्पित किए जाते हैं. पारिजात को हरसिंगार भी कहते हैं.

घर में पारिजात या हरसिंगार के पौधे का होना कई तरह के वास्‍तु दोष दूर करता है और घर में खूब धन-वैभव, बरकत लाता है. पारिजात के पौधे से ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ पाने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र में बताई गई दिशा में लगाना चाहिए.

Money Vastu Tips

Money Vastu Tips
Money Vastu Tips

राशिनुसार भगवान गणेश को लगाएं भोग, मनोकामना होगी पूरी Ganesh Chaturthi 2022

मां लक्ष्‍मी हमेशा करेंगी आपके घर में निवास

पौराणिक कथाओं के मुताबिक पारिजात का पेड़ समुद्र मंथन से निकला था. मां लक्ष्‍मी भी समुद्र मंथन से प्रकट हुई थीं. इंद्र ने पारिजात के चमत्कारी पेड़ को स्वर्ग वाटिका में लगा दिया था. मान्‍यता है कि यह पेड़ लंबी उम्र और चिरयौवन देता है. साथ ही खूब धन-वैभव देता है. घर में पारिजात का पौधा लगाने से मानसिक तनाव दूर रहता है और घर में खुशहाली भी रहती है.

पारिजात का पौधा घर में लगाने की सही दिशा

– हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्‍छा होता है. इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होती है. साथ ही घर में सुख, शांति, समृद्धि आती है.

Money Vastu Tips
Money Vastu Tips

– इस पौधे को घर की पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं.

– घर के आंगन में पारिजात के पौधे को लगाने से खूब धन आता है साथ ही पापों से भी मुक्ति मिलती है.

– पारिजात या हरसिंगार के पौधे को घर के मंदिर के पास लगाना भी बहुत शुभ फल देता है.

ध्‍यान रखें कि किसी भी स्थिति में हरसिंगार या पारिजात का पौधा घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं क्‍योंकि यह यम की दिशा होती है. ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान ही होता है.

Money Vastu Tips
Money Vastu Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।