Metal Turtle

धातु का कछुआ इस दिशा में रखने से बना देगा अमीर Metal Turtle

Metal Turtle At Home : वास्तु जानकारों के अनुसार (Metal Turtle) घर में लोग क्रिस्टल, तांबा, धातु, चांदि आदि का कछुआ रखते हैं. कछुए (Metal Turtle) को लेकर मान्यता है कि जिस घर में कछुआ होता है, वहां कभी रुपयों-पैसों की कमी नहीं होती. (Metal Turtle) इसे सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस, दुकान आदि में भी रखा जा सकता है. ये छोटा-सा कछुआ घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करता है. इसे घर में रखने से व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होती है. इतना ही नहीं, व्यापार में नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती हैं. मेहनत और ईमानदारी से किए गए काम में हमेशा सफलता हाथ लगती है.

Metal Turtle At Home

Metal Turtle
Metal Turtle

वास्तु जानकारों का मानना है कि धातु का कछुआ घर में तभी सकारात्मक प्रभाव देता है, जब उसे सही जगह और सही दिशा में रखा जाए. वास्तु जानकारों के अनुसार जानते हैं कछुआ कब और कैसे रखे जाने पर शुभ फलदायी होता है.

वास्तु के अनुसार कब और कहां रखें कछुआ

– वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज के सकारात्मक प्रभाव के लिए उसे सही दिन सही दिशा में रखा जाना चाहिए. कछुआ हमेशा पूर्णिमा तिथि पर ही घर में लाना शुभ माना गया है. पूर्णिमा के दिन कछुए को थोड़ी देर के लिए दूध में डुबोकर रखें.

सूर्य-राहु के साथ बनाएंगे सबसे अशुभ योग, किन राशियों को मिल सकता है फायदा Shadashtak

Metal Turtle
Metal Turtle

– अभिजीत मुहूर्त में इस कछुए को दूध से निकाल लें और पानी से अच्छी तरह साफ कर लें. इसके बाद एक बाउल में थोड़ा सा पानी लें और उसमें कछुआ रख दें. ऐसा करने से कछुआ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा.

– कछुआ जल में रहने वाला जीव है. इसलिए जिस बर्तन में कछुए को रखें उसे जल वाली दिशा यानि उत्तर-पूर्व दिशा में रख लें. इसके बाद 11 बार ऊँ श्रीं कूर्माय नमः मंत्र” का जाप करने से लाभ होगा.

– घर में कछुआ रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि कछुए का मुंह अंदर की तरफ होना चाहिए. कछुआ का मुंह घर के बाहर जाने वाली दिशा में भूलकर भी न रखें. ऐसा करने से इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Metal Turtle
Metal Turtle

धार्मिक मान्यता है कि कछुआ भगवान विष्णु का अवतार है. समुद्र मंथन के दौरान कछुए ने अपनी पीठ पर पर्वत उठा लिया था, जिसके बाद ही समुद्र मंथन हो पाया था. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ स्थापित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. साथ ही, व्यक्ति के जीवन में चल रही सभी समस्याएं दूर होती हैं.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से

जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today