Kankhajura Vastu Tips: अक्सर बारिशों के मौसम में घरों में कनखजूरा (Kankhajura Vastu Tips) निकलते सभी ने देखे हैं. लेकिन कई बार बिना बारिश में घर के कई हिस्सों में कनखजूरा निकल आता है. वास्तु में ऐसे कनखजूरा (Kankhajura Vastu Tips) दिखने का अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. कनखजूरा का यूं अचानक से दिखना सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत देता है.
Kankhajura Vastu Tips
 
                      वास्तु जानकारों के अनुसार कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना गया है. इसलिए अगर ये घर में दिख भी जाए तो इसे मारा न करें बल्कि इन्हें घर से बाहर फेंक दें. कहते हैं कि कनखजूरा मारने से व्यक्ति की कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होती है. और उस पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कनखजूरा का किस तरह से दिखना शुभ या अशुभ होता है.
वास्तु खराब होने के देता है संकेत
कनखजूरा घर के किसी भी हिस्से में नजर आ सकता है. लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं, जहां इनका दिखना वास्तु दोष के संकेत देता है. अगर कनखजूरा घर के फर्श पर रेंगता हुआ दिख जाए, तो समझ लें कि घर में वास्तु दोष है. वहीं, इनका किचन में दिखना भी वास्तु खराब होने के संकेत देता है. ऐसे में इन्हें उठाकर घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
कर्ज मुक्ति से लेकर धन प्राप्ति के लिए सावन के तीसरे शनिवार को करें ये उपाय Sawan Shaniwar Upay
सुबह- शाम करें ये उपाय, खूब होगा धनलाभ : Maa Laxmi Upay
 
                      इन जगहों पर होने से होता है राहु कमजोर
वास्तु जानकारों के अनुसार अगर कनखजूरा घर के मुख्य द्वार की दहलीज, शौचालय और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ दिख जाए, तो ये राहु कमजोर होने के संकेत होते हैं. वहीं, अगर सिर पर चढ़ जाए तो भी इसे राहु कमजोर होने का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा, ये आने वाले समय में किसी बीमारी से भी ग्रस्त होने का संकेत देता है.
यहां दिखना होता है सौभाग्य का संकेत
ऐसा नहीं है कि कनखजूरा सिर्फ दुर्भाग्य का संकेत देता है. बल्कि ये सौभाग्य का संकेत भी देता है. घर के पूजा घर में कनखजूरे का दिखना सौभाग्य का संकेत होता है. घर में अचानक से कनखजूरा रेंगते हुए दिख जाए और फिर गायब हो जाए,तो समझ लें कि कोई काम पूरा होने वाला है.
31 जुलाई से खुल जाएंगे इन राशि वालों की किस्मत के दरवाजे Budh Gochar 2022
अगस्त में इन 2 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते Horoscope
 
                      मरा हुआ कनखजूरा देता है ये संकेत
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में मरा हुआ कनखजूरा दिखता है, तो इसका अर्थ होता है कि कोई बड़ी विपदा आने से टल गई है.


