Hanuman Ji Photo

इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से होता है चमत्कार Hanuman Ji Photo

Hanuman Ji Photo Tips: व्यक्ति अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है. (Hanuman Ji Photo) एक समस्या खत्म नहीं होती कि दूसरे पहले ही बाहें फैलाए खड़ी हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को भगवान का सहारा ही नजर आता है. (Hanuman Ji Photo) संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए हनुमान जी की पूजा बेहद लाभदायी साबित होती है.

ऐसे में वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की फोटो को लेकर कुछ टिप्स दिए गए हैं. अगर हनुमान जी की पंचमुखी फोटो को घर की सही दिशा में लगा लिया जाए, तो आने वाली सभी समस्याओं, कष्टों और सकंटों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Hanuman Ji Photo Tips

Hanuman Ji Photo
Hanuman Ji Photo

शास्त्रों के अनुसार एक बार श्री राम के संकट में पड़ जाने पर हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार लेकर उन्हें संकट से उबारा था. ऐसे में अगर घर में भी पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगा ली जाए, तो ये घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होने देती. साथ ही, वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिल जाती है. आइए जानें हनुमान जी के पंचमुखी में हर मुख का अर्थ.

चंद्र से यूं गुजरने वाली ‘भाग्य रेखा’ शादी के बाद बनाती है व्यक्ति को मालामाल Palmistry

पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर की इस दिशा में लगाएं

– वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में हनुमान जी के पंचमुखी अवतार वाली तस्वीर को लगाने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती.

– हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम में लगानी चाहिए. इससे वास्तु दोषों का नाश होता है.

Hanuman Ji Photo
Hanuman Ji Photo

– वास्तु अनुसार हनुमान जी घर में ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों. ऐसा माना जाता है कि घर की दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मकता होती है. ऐसे में इस दिशा में हनुमान जी की फोटो लगाने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

इन पेड़ों को घर में लगाने से मन रहता है परेशान Astro Tips For Tree

हनुमान जी के पांच मुखों का अर्थ

वानर मुख- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसमें हनुमान जी का मुख पूर्व दिशा की ओर है, जो कि दुश्मनों पर विजय दिलाता है.

वराह मुख- उत्तर दिशा की ओर हनुमान जी के इस मुख को लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति दायक माना जाता है.

गरुड़ मुख- हनुमान जी का गरुड़ मुख पश्चिम दिशा की ओर है. ये जीवन की परेशानियों और रुकावटों का नाशक माने जाते हैं.

Hanuman Ji Photo
Hanuman Ji Photo

अश्व मुख- आकाश की दिशा की ओर ये मुख व्यक्ति की हर मनोकामनाओं की पूर्ति करता है.

नृसिंह मुख- हनुमान जी का नृसिंह मुख दक्षिण दिशा की ओर है. बजरंग बली का ये अवतार डर, तनाव, और मुश्किलें दूर करता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।