Good Luck Idols

घर में जरूर रखें ये मूर्तियां, फूटी किस्मत से मिलेगा छुटकारा Good Luck Idols

Good Luck Idols : वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि (Good Luck Idols) घर का सामान लेते हुए सही दिशा का ख्याल जरूर रखें. (Good Luck Idols) इससे घर में बरकत आती है और धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं लेकिन कुछ लोग (Good Luck Idols) लाख कोशिश करते हैं फिर भी उनके जेब में पैसे की कमी रहती है, दिन रात मेहनत के बावजूद पैसा हाथ में नहीं बचता या घर का पैसा भी बाहर खर्च होता है.

ऐसी समस्याओं से आप भी परेशान हैं तो आपके लिए वास्तु में कुछ सुझाव दिए गए हैं. धन और सुख के लिए कुछ विशेष प्रकार की मूर्तियों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में किया गया है जिनको घर में लाने से घर के वातावरण में अच्छा बदलाव देखने को मिलता है.

Good Luck Idols

Good Luck Idols
Good Luck Idols

हाथी की मूर्ति लाएगी सुख-समृद्धि
अगर घर की शांति कहीं खो गयी है और पैसे को लेकर घर में रोज कलह हो रही है तो घर में चांदी या पीतल की मूर्ति लेकर आएं, ये घर के राहु दोष से जुड़ी समस्या को भी दूर करेंगी. आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में हाथी को ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है. इसे घर में लाने से माता लक्ष्मी का घर में वास होता है.

कछुआ करेगा समस्याओं का समाधान

हिन्दू धर्म में कछुए को बहुत शुभ माना जाता है. कछुए को भगवन विष्णु से जोड़कर देखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी कछुए की मूर्ति घर लाएं, उसे घर के पूर्व या उत्तर दिशा में स्थापित करें. इसे आप घर के ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं. जब भी कोई कछुए की मूर्ति आप घर लाएं याद रहे वो किसी धातु से बना होने चाहिए. इससे घर में बरकत होगी और घर में शांति आएगी.

Good Luck Idols
Good Luck Idols

मछली से आएगी ऊर्जा

हिन्दू धर्म में मछली को तरक्की से जोड़कर देखा जाता है. वास्तु के जानकर बताते हैं कि घर में चांदी की मछली या पीतल की मछली जरूर रखें. इसे घर लाते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी मछली को घर लाएं उसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें. इससे घर में आय के साधन बनेंगे और घर की खुशियों में अपार वृद्धि होगी.

जेब में नहीं रुक रहा पैसा तो करें ये अचूक उपाय Astro Remedies

Good Luck Idols
Good Luck Idols

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।