Gift to Partner: हम किसी भी शुभ काम में दोस्तों, अपने परिचितों या अपने पार्टनर (Gift to Partner) को कोई उपहार जरूर देते हैं. खासकर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए गिफ्ट देने को सबसे अच्छा तरीका मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इन गिफ्ट (Gift to Partner) के साथ आपकी किस्मत भी जुड़ी हुई है. इसलिए गिफ्ट देते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें. वरना दुर्भाग्य का दानव आपके पीछे पड़ जाएगा.
Gift to Partner
गिफ्ट में ना दे घड़ी
कभी किसी शुभ अवसर पर गिफ्ट देने की बात हो, तो अपनी घड़ी या नई घड़ी देने से बचना चाहिए. वरना आपकी घड़ी के साथ आपका अच्छा वक्त भी चला जाएगा. ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब आप घड़ी को दान में या उपहार स्वरूप किसी को देते हैं तो आप अपना किमती समय भी किसी को दे बैठते हैं.
अपना ही नहीं, अपने पिता का भी भाग्य तय करती हैं इन तारीखों को पैदा हुईं लड़कियां Numerology Predictions
अपने जॉब से जुड़ी चीजें को देने से बचें
ज्योतिषों का मानना है कि हमें किसी को भी ऐसी चीजें देने से बचना चाहिए जो हमारे प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं. अगर आप ऐसी चीजें दान में या उपहार स्वरूप किसी को देते हैं तो ऐसा करना अभी बन्द कर दें. वरना आपके बिजनेस और करियर भी आपसे अलविदा कह देंगे और आप नुकसान के रास्ते पर बढ़ने लगेंगे.
इष्टदेव की मूर्ति भी ना दे किसी को
रेखाओं का गणित जानने वाले कहते हैं कि भगवान की मूर्ति किसी को गिफ्ट के तौर पर देने से बचना चाहिए. लेकिन फिर भी आप किसी को उपहार देना चाहते हैं तो ऐसे देवता की मूर्ति किसी को कभी ना दें जो आपको बहुत प्रिय हो या जो आपके इष्टदेव हों. जब आप भगवान को किसी को दान में देते हैं तो ईश्वर चाहते हुए भी आपके ऊपर आर्शीवाद नहीं बना पाते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।