Furniture Shopping: सपनों के घर को सजाना किसे अच्छा नहीं लगता है. (Furniture Shopping) हर कोई चाहता है कि घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए हर तरह का सामान मौजूद हो. इनमें फर्नीचर का खास रोल होता है. घर में अच्छा फर्नीचर हो तो घर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है. (Furniture Shopping) हालांकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए दिनों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसा न करने में घर में परेशानियां होनी शुरू हो सकता है. ऐसे में जानें कि किस दिन फर्नीचर खरीदें और किस दिन नहीं.
Furniture Shopping
शुभ दिन
अक्सर लोग फर्नीचर खरीदते समय दिन और वार का ध्यान नहीं रखते, लेकिन ऐसा करना काफी जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन फर्नीचर को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में बरकत आती है और सुख-समृद्धि बने रहती है.
अशुभ दिन
फर्नीचर को कभी भी मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन नहीं खरीदना चाहिए. ये दिन फर्नीचर के खरीदारी के हिसाब से अशुभ माने जाते हैं. अगर शुक्रवार अमावस्या वाले दिन पड़ रहा हो तो भी उस दिन फर्नीचर नहीं खरीदें. ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होता है.
इन बातों का रखें ध्यान
फर्नीचर अशोक, साल, चंदन, शीशम और नीम के पेड़ की लकड़ी से बनाना चाहिए. इन लकड़ियों से बने फर्नीचर घर में शुभ फल लेकर आते हैं. नुकीले आकार वाले फर्नीचरों को खरीदने से बचना चाहिए. वहीं, इन गोलाकार आकार के फर्नीचर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.
होगी धन-वर्षा, दिवाली पर करें सिंदूर-सरसों के तेल का टोटका Diwali Ke Totke
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल