भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह चीन का भी वास्तु शास्त्र है. चीनी वास्तु शास्त्र को फेंगशुई (Feng Shui Tips) कहा जाता है. फेंगशुई (Feng Shui Tips) में घर, ऑफिस, बिजेनस प्लेस समेत हर जगह के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. साथ ही फेंगशुई (Feng Shui Tips) में सौभाग्य लाने वाले आइटम्स भी बताए गए हैं. इन उपायों और फेंगशुई आइटम्स के उपयोग से करियर में तेजी से तरक्की और धन की आवक बढ़ाई जा सकती है.
Feng Shui Tips
मोरपंख को घर में रखने से मिलता है आर्थिक लाभ, जान लें जरूरी नियम Peacock Feather
अशुभ होता है पितृ पक्ष के दौरान इन चीजों का सेवन, होता है भारी नुकसान! Pitru Paksha 2022
तरक्की-पैसा पाने के फेंगशुई टिप्स
– फेंगशुई के मुताबिक धन स्थान, तिजोरी में एक शीशा लगा लें. इससे तेजी से धन की आवक बढ़ती है और आप जल्द ही अमीर बनेंगी.
– फेंगशुई के अनुसार अपने काम करने की टेबल के ऊपर एक क्रिस्टल लटका लें, ऐसा करने से वहां की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और आप बेहतर तरीके से काम करेंगे. साथ ही तरक्की करेंगे.
– फेंगशुई के अनुसार जिस जगह पर बैठकर काम करते हैं, उसके पीछे की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगा लें. लेकिन घोड़ा बिना लगाम वाला हो, ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में खूब सफलता मिलती है.
– फेंगशुई के अनुसार पैसों की तंगी हो रही हो तो घर में बांस का पौधा लगा लें. इससे धन की आवक बढ़ेगी.
– सौभाग्य के लिए घर के मुख्य दरवाजे या बालकनी में धातु या लकड़ी की विंड चाइम लगा लें. ऐसा करने से घर में खुशहाली भी रहती है और जॉब-बिजनेस में तेजी से सफलता भी मिलती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।