Feng Shui Tips

Feng Shui Tips: अलमारी को भूल कर भी न रखें खुला, होता है ये

Feng Shui Tips: फेंगशुई में घरों में अलमारी रखने का स्थान नियत किया गया है. (Feng Shui Tips) अलमारी को खोलने और बंद करने के तरीके भी बताए गए हैं. यहां तक कि अलमारी में वस्तुओं को रखने का फेंगशुई का तरीका भी(Feng Shui Tips)  निर्धारित किया गया है जो एनर्जी के समग्र और सर्वोच्च विकास के लिए जरूरी है. अगर किताबें कमरे की खुली अलमारी में रखी जाएं तो यह अशुभ यानी बैड या दम घोटू एनर्जी पैदा करती है.

Feng Shui Tips

Feng Shui Tips
Feng Shui Tips

अलमारी को न रखें खुला

फेंगशुई के अनुसार चाहे ऑफिस हो या घर, किताबों की खुली अलमारी चाकू के समान चुभने वाली होती है, यानी यह इतनी नेगेटिव एनर्जी पैदा करती है या उसे इतना अधिक बढ़ा देती है कि वहां की पॉजिटिव एनर्जी को ही नष्ट कर देती है या फिर प्रभाव शून्य कर देती है. इसीलिए फेंगशुई में सख्त निर्देश दिया गया है कि घर हो या ऑफिस कहीं भी अलमारी को खुली अवस्था में न रखें.

इस नियम के विपरीत आचरण करने वाला व्यक्ति परेशान रहता है. ऐसे परिवारों के सदस्यों में कुंठा और डिप्रेशन देखा जा सकता है. फेंगशुई के उपाय के अनुसार अलमारी में दरवाजे लगाए जाएं और इस्तेमाल करने के बाद उन्हें बंद कर दिया जाए.

23 अक्टूबर से चमक सकती है इन 3 राशि वालों की किस्मत Shani Grah Margi

Feng Shui Tips
Feng Shui Tips

बिजली के उपकरणों को रखें पश्चिम दिशा में

लोग अपने घरों में आधुनिक सुख सुविधाओं के तमाम सामान रखते हैं, जिनमें बिजली के उपकरण भी होते हैं. घरों की साज सज्जा में इन उपकरणों को व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए ताकि घर की पॉजिटिव एनर्जी की हानि न हो. बिजली के उपकरणों को बैठक की पश्चिमी दीवार अथवा पश्चिमी कोने में सेट करना चाहिए. ऐसी अवस्था में ये उपकरण घर के सदस्यों के लिए सौभाग्यशाली सिद्ध होते हैं. हाई फाई उपकरण धातु तत्व के प्रतीक होते हैं.

Feng Shui Tips
Feng Shui Tips

पलंग से दूर रखें टीवी

बिजली के उपकरणों को घर के पश्चिम दिशा में स्थान देना उपयुक्त और उपयोगी रहता है. अगर बेडरूम में ही टीवी रखना है तो उसे पलंग से दूर रखना चाहिए किंतु ठीक सामने नहीं रखना चाहिए. टीवी स्क्रीन आईने का काम करता है, जिसके रहने से दंपती में गलतफहमी हो सकती है. इसे अशुभ फेंगशुई माना जाता है. यह नेगेटिव एनर्जी बाहर छोड़ती है. बेडरूम में टीवी है तो उसे इस्तेमाल करने के बाद ढंक देना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।