Money Tips

Dhan Bel: इसे कहते हैं धन बेल, झमाझम बरसता है पैसा!

Dhan Bel: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि गोचर और शनि की चाल में बदलाव को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। शनि की स्थिति में छोटा सा भी परिवर्तन जिंदगी पर बड़ा असर डालता है। 12 जुलाई 2022 को शनि ग्रह वक्री चाल चलते हुए कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश किया है। इसका कुछ राशि वालों पर नकारात्‍मक असर होगा। ऐसे में इस नकारात्‍मक असर से बचने के लिए और शनि की कृपा पाने के लिए घर में एक खास पौधा लगाना बहुत लाभ देगा।

Dhan Bel Vastu Tips

Dhan Bel
Dhan Bel

मालामाल कर देगा अपराजिता का पौधा

वास्‍तु शास्‍त्र में अपराजिता के पौधे को बेहद शुभ माना गया है।

यह पौधा भगवान विष्‍णु को भी बेहद प्रिय है और इस पौधे को लगाने से शनि देव की कृपा भी बरसती है।

घर में यह पौधा लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है।

इसके अलावा शनि देव और विष्‍णु जी की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है।

अपराजिता को विष्णुप्रिया, विष्णुकांता, गिरिकर्णी और अश्वखुरा भी कहते हैं।

भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के जूते-चप्पल Footwear vastu tips

राजयोग का सुख भोगते हैं ये 3 राशि वाले जातक Lucky Zodiac Signs

Dhan Bel
Dhan Bel

सफेद और नीला दो रंग का होता है अपराजिता
अपराजिता के फूल दो रंग के होते हैं – सफेद और नीले। दरअसल, अपराजिता एक बेल होती है। चूंकि इसे घर में लगाने से खूब पैसा मिलता है इसलिए इसे धन बेल भी कहते हैं। मान्‍यता है कि जैसे-जैसे अपराजिता की बेल बढ़ती है वैसे वैसे घर में पैसा-संपन्‍नता और खुशहाली बढ़ती है।

वास्‍तु के मुताबिक सफेद और नीले रंग के फूलों वाली अपराजिता की बेल पैसे को आकर्षित करती है। सफेद अपराजिता घर में सुख-शांति भी बढ़ाती है, वहीं नीली अपराजिता घर के लोगों का बुद्धि-चातुर्य बढ़ाती है। जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो उन्‍हें शनि देव को अपराजिता के नीले फूल अर्पित करने की सलाह दी जाती है।

शुरू हुआ चातुर्मास, जानें क्‍यों खास हैं ये 4 महीने? Chaturmas 2022

गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 4 राजयोग! भाग्‍योदय के लिए करें ये उपाय Guru Purnima 2022

Dhan Bel
Dhan Bel

ध्‍यान रखें कि अपराजिता की बेल घर की उत्तर दिशा में लगाना बहुत लाभ देता है। लेकिन इसे पश्चिम या दक्षिण दिशा में गलती से भी न लगाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।